Satyavan Samachar

लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार !

थाना जहानागंजः

लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व का विवरण- अवगत कराना है कि दिनांक 11/09/24 को वादिनी मुकदमा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ने थाना जहानागंज पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 10.09.24 को समय करीब 6.30 बजे सुबह अभियुक्त अभिषेक चौधरी पुत्र सरयू चौधरी बेगूसराय बिहार द्वारा वादिनी की लड़की उम्र 19 बर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले गया है, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर 494/24 धारा 87 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना उ.नि. सुधांशु मिश्रा द्वारा सम्पादित की जा रही है । उ0नि0 सुधांशु मिश्रा द्वारा सीसीटीवी फुटेज व वादिनी द्वारा प्राप्त विडियो में अभियुक्त द्वारा बताये गए मो0नं0 से उसके सोशल मीडिया एकाउन्ट फेसबुक, इन्स्टाग्राम आईडी की जानकारी कर उस पर अपलोड विडियो से अभियुक्त की पुष्टि कर उसके सोशल मीडिया एकाउन्ट से उसके पते की जानकारी कर अभियुक्त व अपहृता को थाने पर पूछताछ हेतु लाया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण- दिनांक 12.09.24 को उ0नि0 सुधांशु मिश्रा मय हमराह द्वरा मुकदमा उपरोक्त मे नामित आरोपी अभिषेक कुमार पुत्र सरयुग चौधरी निवासी बड़ी बलिया वार्ड न0 16 थाना बलिया जिला बेगूसराय बिहार के घर पहुंचकर पीड़िता की बरामदगी होने पर उसका 180 बीएनएसएस का बयान होने तक आरोपी को पूछताछ हेतु साथ मे दिनांक 13.09.24 को थाने पर लाया गया । आज दिनांक 14.09.24 को आरोपी अभिषेक चौधरी पुत्र स्व0 सरयुग चौधरी निवासी बड़ी बलिया वार्ड नं0-16 थाना बलिया जिला बेगुसराय के विरुद्ध 87/64/123 BNS का साक्ष्य पाये जाने पर अभियुक्त उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तारी करते हुये हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा गिरफ्तारी अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

गोरखपुर में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल का स्वर्ण जयंती समारोह, सहजनवा में निशुल्क कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित।

गोरखपुर में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल का स्वर्ण जयंती समारोह, सहजनवा में निशुल्क कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित सहजनवा गोरखपुर | हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर

Read More »

दबंग जमीन पर कर रहे हैं कब्जा-पीड़िता न्याय के लिए लगा रही तहसील का चक्कर।

दबंग जमीन पर कर रहे हैं कब्जा-पीड़िता न्याय के लिए लगा रही तहसील का चक्कर   सहजनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम वोकटा ,थाना गीडा, तहसील

Read More »

बुजुर्ग दंपति पर फावड़े से हमला करने वाले दबंगों पर मुकदमा हुआ दर्ज।

बुजुर्ग दंपति पर फावड़े से हमला करने वाले दबंगों पर मुकदमा हुआ दर्ज। घटना के एक सप्ताह बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर दर्ज हुआ

Read More »

पीड़िता लगा रही तहसील का हर रोज़ चक्कर कानूनगो लेखपाल दे रहे हैं सिर्फ आश्वासन। 

पीड़िता लगा रही तहसील का हर रोज़ चक्कर कानूनगो लेखपाल दे रहे हैं सिर्फ आश्वासन।  सहजनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बडगहन निवासी शिकायतकर्ता नीतू

Read More »