थाना जहानागंजः
लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व का विवरण- अवगत कराना है कि दिनांक 11/09/24 को वादिनी मुकदमा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ने थाना जहानागंज पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 10.09.24 को समय करीब 6.30 बजे सुबह अभियुक्त अभिषेक चौधरी पुत्र सरयू चौधरी बेगूसराय बिहार द्वारा वादिनी की लड़की उम्र 19 बर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले गया है, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर 494/24 धारा 87 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना उ.नि. सुधांशु मिश्रा द्वारा सम्पादित की जा रही है । उ0नि0 सुधांशु मिश्रा द्वारा सीसीटीवी फुटेज व वादिनी द्वारा प्राप्त विडियो में अभियुक्त द्वारा बताये गए मो0नं0 से उसके सोशल मीडिया एकाउन्ट फेसबुक, इन्स्टाग्राम आईडी की जानकारी कर उस पर अपलोड विडियो से अभियुक्त की पुष्टि कर उसके सोशल मीडिया एकाउन्ट से उसके पते की जानकारी कर अभियुक्त व अपहृता को थाने पर पूछताछ हेतु लाया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण- दिनांक 12.09.24 को उ0नि0 सुधांशु मिश्रा मय हमराह द्वरा मुकदमा उपरोक्त मे नामित आरोपी अभिषेक कुमार पुत्र सरयुग चौधरी निवासी बड़ी बलिया वार्ड न0 16 थाना बलिया जिला बेगूसराय बिहार के घर पहुंचकर पीड़िता की बरामदगी होने पर उसका 180 बीएनएसएस का बयान होने तक आरोपी को पूछताछ हेतु साथ मे दिनांक 13.09.24 को थाने पर लाया गया । आज दिनांक 14.09.24 को आरोपी अभिषेक चौधरी पुत्र स्व0 सरयुग चौधरी निवासी बड़ी बलिया वार्ड नं0-16 थाना बलिया जिला बेगुसराय के विरुद्ध 87/64/123 BNS का साक्ष्य पाये जाने पर अभियुक्त उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तारी करते हुये हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा गिरफ्तारी अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।