संवाददाता अजीतमल औरैया। औरैया जनपद के तहसील अजीतमल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बल्लापुर निवासी सागर शुक्ला एडवोकेट/कार्यवाहक जिलाध्यक्ष औरैया राष्ट्रीय लोक दल ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आवास पर शिष्टाचार भेंटकर,आशीर्वाद व स्नेह प्राप्त किया। जनपद की समस्याओं को अवगत कराया। आरएलडी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ने बताया कि औरैया जनपद के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार करने व जांच को प्रभावित करने वाले अधिकारियों की शिकायत भी की। औरैया जनपद के विकास खंड अजीतमल के ग्राम पंचायतो की समस्याओं से अवगत कराया। उपमुख्यमंत्री ने विकास कार्यों में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ जांच करने की बात कही।
