Satyavan Samachar

ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधितों को दिए समस्या निस्तारण के निर्देश।

ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधितों को दिए समस्या निस्तारण के निर्देश।

जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत हमीरपुर रुरू में आयोजित ग्राम चौपाल में गर्भवती माता को पोषण किट एवं नवजात शिशु को अन्नप्राशन कराने के उपरांत उपस्थित ग्रामीण जनों से समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि चौपाल में प्राप्त शिकायतों का विभागीय अधिकारी शीघ्रता से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें जिससे किसी को समस्या निस्तारण के लिए तहसील व जनपद मुख्यालय पर परेशान न होना पड़े।  

     उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम/कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि जिन घरों में अभी तक हर घर जल से नल योजना के तहत कनेक्शन नहीं हुए हैं उनका सर्वे कराकर एक सप्ताह में कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों को एक सप्ताह में सही कराने के निर्देश दिए। 

      ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज यादव विद्यालय में नहीं आते हैं जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रधानाचार्य को निलंबित करने एवं एबीएसए को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की कार्यवाही करें। इस दौरान ग्राम चौपाल में विद्युत विभाग से कोई उपस्थित न होने पर संबंधित के विरुद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चकबंदी अधिकारी को निर्देश दिए कि चकबंदी संबंधित शिकायतों का मौके पर बैठकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें साथ ही ग्रामीणों द्वारा चकबंदी लेखपाल की शिकायत मिलने पर हटाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर 30 सितंबर 2024 तक गौशाला में भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को मच्छर के प्रकोप से बचने के लिए ग्राम में एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आशा और एएनएम को घर-घर जाकर गर्भवती महिला एवं बच्चों को नियमित टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को पढ़ने के लिए आंगनवाड़ी सहायिका को नियुक्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण भी किया। 

       इस अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी आनन्द सिंह, उप जिलाधिकारी बिधूना निखिल राजपूत , तहसीलदार बिधूना अविनाश,जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।

Md Shakeel Auraiya 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दिल्ली । वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2025 को ले कर ‘सुप्रीम’ कोर्ट ने आज मुस्लिम पक्ष को अंतरिम राहत दे दी है ।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में स्पष्ठ तौर पे कहा है के अगली सुनवाई तक, वक्फ, जिसमें पहले से पंजीकृत या अधिसूचना के माध्यम

Read More »

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी।

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी जिला सीतापुर कि ब्लॉक सकरन की ग्राम पंचायत उमरा खुर्द में तकनीकी सहायक छैलबिहारी व रोजगार सेवक

Read More »

सरकार द्वारा CCS(pension) नियमावली मे बदलाव से पेंशनर्स मे फैला असंतोष!

देश/प्रदेश भर के लाखों पुराने पेंशनर्स हुए लामबंद! 22 अप्रैल को प्रदेश व्यापी धरना-प्रदर्शन, विरोध सभाओं की जनपदों मे तैयारी जोरों पर प्रांतीय नेताओं ने

Read More »

अभी गर्मी का मौसम अपने पूरे परवान पर भी नहीं चढ़ा है उसके पहले ही बरदह उपकेंद्र ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमराने लगी !

बरदह विद्युत उपकेंद्र पर लगे हुए 5 एम.वी.ए.के ट्रांसफार्मर के टैंक में लीकेज होने के कारण लगातार तेल का रिसाव हो रहा है जिससे ग्रामीण

Read More »