Satyavan Samachar

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक।

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक सहजनवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र यादव उर्फ भक्कू यादव ने अपने साथी

Read More »

ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधितों को दिए समस्या निस्तारण के निर्देश।

ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधितों को दिए समस्या निस्तारण के निर्देश।

जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत हमीरपुर रुरू में आयोजित ग्राम चौपाल में गर्भवती माता को पोषण किट एवं नवजात शिशु को अन्नप्राशन कराने के उपरांत उपस्थित ग्रामीण जनों से समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि चौपाल में प्राप्त शिकायतों का विभागीय अधिकारी शीघ्रता से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें जिससे किसी को समस्या निस्तारण के लिए तहसील व जनपद मुख्यालय पर परेशान न होना पड़े।  

     उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम/कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि जिन घरों में अभी तक हर घर जल से नल योजना के तहत कनेक्शन नहीं हुए हैं उनका सर्वे कराकर एक सप्ताह में कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों को एक सप्ताह में सही कराने के निर्देश दिए। 

      ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज यादव विद्यालय में नहीं आते हैं जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रधानाचार्य को निलंबित करने एवं एबीएसए को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की कार्यवाही करें। इस दौरान ग्राम चौपाल में विद्युत विभाग से कोई उपस्थित न होने पर संबंधित के विरुद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चकबंदी अधिकारी को निर्देश दिए कि चकबंदी संबंधित शिकायतों का मौके पर बैठकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें साथ ही ग्रामीणों द्वारा चकबंदी लेखपाल की शिकायत मिलने पर हटाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर 30 सितंबर 2024 तक गौशाला में भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को मच्छर के प्रकोप से बचने के लिए ग्राम में एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आशा और एएनएम को घर-घर जाकर गर्भवती महिला एवं बच्चों को नियमित टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को पढ़ने के लिए आंगनवाड़ी सहायिका को नियुक्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण भी किया। 

       इस अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी आनन्द सिंह, उप जिलाधिकारी बिधूना निखिल राजपूत , तहसीलदार बिधूना अविनाश,जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।

Md Shakeel Auraiya 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक।

ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर और चोरों का आतंक सहजनवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मझौरा में हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र यादव उर्फ भक्कू यादव ने अपने साथी

Read More »

कोतवाली औरैया व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण।

कोतवाली औरैया व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त को गिरफ्तार व एक बालअपचारी पुलिस अभिरक्षा

Read More »

जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर कमलेश कुमार पाल हो गए शहीद।

जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर कमलेश कुमार पाल हो गए शहीद। शहादत की खबर पहुंचते ही बिधूना तहसील क्षेत्र के गांव डहरियापुर

Read More »