Satyavan Samachar

ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधितों को दिए समस्या निस्तारण के निर्देश।

ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधितों को दिए समस्या निस्तारण के निर्देश।

जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत हमीरपुर रुरू में आयोजित ग्राम चौपाल में गर्भवती माता को पोषण किट एवं नवजात शिशु को अन्नप्राशन कराने के उपरांत उपस्थित ग्रामीण जनों से समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि चौपाल में प्राप्त शिकायतों का विभागीय अधिकारी शीघ्रता से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें जिससे किसी को समस्या निस्तारण के लिए तहसील व जनपद मुख्यालय पर परेशान न होना पड़े।  

     उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम/कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि जिन घरों में अभी तक हर घर जल से नल योजना के तहत कनेक्शन नहीं हुए हैं उनका सर्वे कराकर एक सप्ताह में कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों को एक सप्ताह में सही कराने के निर्देश दिए। 

      ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज यादव विद्यालय में नहीं आते हैं जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रधानाचार्य को निलंबित करने एवं एबीएसए को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की कार्यवाही करें। इस दौरान ग्राम चौपाल में विद्युत विभाग से कोई उपस्थित न होने पर संबंधित के विरुद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चकबंदी अधिकारी को निर्देश दिए कि चकबंदी संबंधित शिकायतों का मौके पर बैठकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें साथ ही ग्रामीणों द्वारा चकबंदी लेखपाल की शिकायत मिलने पर हटाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर 30 सितंबर 2024 तक गौशाला में भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को मच्छर के प्रकोप से बचने के लिए ग्राम में एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आशा और एएनएम को घर-घर जाकर गर्भवती महिला एवं बच्चों को नियमित टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को पढ़ने के लिए आंगनवाड़ी सहायिका को नियुक्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण भी किया। 

       इस अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी आनन्द सिंह, उप जिलाधिकारी बिधूना निखिल राजपूत , तहसीलदार बिधूना अविनाश,जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।

Md Shakeel Auraiya 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

नशामुक्त जन जागरण पदयात्रा रैली महाअभियान समाज कल्याण की दिशा में एक अद्वितीय वरदान!

 मध्य प्रदेश जबलपुर:- भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा 11 जनवरी 2025 दिन शनिवार को जबलपुर में नशामुक्त जन जागरण पदयात्रा रैली का महाअभियान आज वर्तमान समाज के लिए एक अद्वितीय वरदान से कम नहीं जहाँ संगठन की केन्द्रीय अध्यक्ष शक्तिस्वरूपा बहन परम पूज्यनीया पूजा शुक्ला जी, सिद्धाश्रम चेतना आरुणी जी एवम महासचिव सिद्धाश्रमरन माननीय

Read More »

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत कोतवाली ओरैया के अन्तर्गत सुदिती इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों व छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक।

 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आज दिनांक 11.01.2025 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत कोतवाली ओरैया के अन्तर्गत सुदिती इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों व छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा अपने परिवार रिश्चेदारों आदि को भी जागरुक करने के लिए प्रेरित किया गया तथा यातायात सम्बन्धी महत्तवपूर्ण जानकारी देते हुए यातायात

Read More »

शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मुराछ मैं F.L.N मेले का आयोजन हुआ।

मध्यप्रदेश विधानसभा हटा हटा / मुराछ -: शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मुराछ विकास खंड हटा जिला द‌मोह में F.L.N. मेले का आयोजन किया गया इसमें कक्षा 1 व 2 के छात्र – छात्राओं ने अपने माता-पिता के साथ मेले में भाग लिया। F.L.N मेला प्रभारी हरेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह मेला बच्चों के शारीरिक

Read More »

मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन!

मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी जिला इकाई सागर द्वारा पार्टी जिलाध्यक्ष इंजी डीके सिंह जी की अगुवाई में राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन जिला सागर मध्य प्रदेश आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश नेतृत्व द्वारा परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर आवाज उठाती रही

Read More »