Satyavan Samachar

हत्या में वांछित एक अभियुक्ता गिरफ्तार

थाना- कोतवालीः हत्या में वांछित एक अभियुक्ता गिरफ्तार
पूर्व की घटना–
अवगत कराना है कि वादी मुकदमा श्यामदुलारे चौहान उम्र लग0 56 वर्ष पुत्र स्वo तिलकणारी साकिन सिकरौरा, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि वादी के लड़के संदीप का विवाह श्रीमती पूनम देवी पुत्री धनीराम चौहान, ग्राम व पोस्ट-अमीरा, थाना- रानीपुर जनपद मऊ के साथ दिनांक 06.03.2017 को हुई थी, वादी की बहू का अवैध सम्बन्ध किसी से चल रहा था जिसके चलते मेरे पुत्र संदीप व बहू के बीच विवाद होता रहता था। जिसको लेकर मेरी बहू मेरे लड़के संदीप से बराबर मार झगड़ा व मार-पीट करती थी मेरे लड़के संदीप की आकस्मिक मृत्यु दिनांक 25/12/2021 को हो गयी थी । उसकी मृत्यु के बाद मेरी बहू पूनम जमीन जायदाद को लेकर मुझसे झगडा करने लगी जिससे पूनम के मायके पक्ष के पिता व भाई तथा भाभी रेखा पत्नी हरेन्द्र का सहयोग व साजिश जायजाद हडपने के लिए की जा रही थी पूनम व उसकी भाभी रेखा के मध्य हुई बात से स्पष्ट है की पूनम व उसके पिता धन्नीराम व भाई हरेन्द्र तथा भाभी रेखा ये लोग साजिश करके प्रापर्टी को लेकर परिवार की हत्या कर प्रापर्टी हड़प कर पूनम की दूसरी शादी के लिए बात कर चुके थे। इसी साजिश के तहत दिनांक 27.06.2023 को लग0 08:30 बजे रात्रि को पूनम अपने बच्चे आरूष को स्वयं खाना खिलाकर लेकर अपने कमरे में चली गयी कुछ देर बाद आरूष को उल्टी दस्त शुरू हो गयी आनन-फानन में मैं व मेरे दोनो पुत्र प्रदीप व दिलीप आरूष को लेकर तुरन्त अस्पताल में पहुँचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी बहू पूनम व मेरे द्वारा बताये गये उसके मायके वालों द्वारा साजिश कर मेरे पोते आरूष की हत्या जहर देकर कर दी गयी तथा प्रापर्टी हड़पने की नियत से मुझे व मेरे परिवार वालों को फँसाना चाहती हैं , के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 460/23 धारा 302 भादवि दिनांक 18.08.2023 को पंजीकृत कराया ।
गिरफ्तारी का विवरण–
दिनांक 04.09.24 को निरीक्षक अपराध रफी आलम मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आई अभियुक्ता सरोज चौहान पुत्र श्याम दुलारे चौहान नि0 सिकरौरा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 34 वर्ष को समय 13.45 बजे अभियुक्ता के घर ग्राम सिकरौरा से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दिल्ली । वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2025 को ले कर ‘सुप्रीम’ कोर्ट ने आज मुस्लिम पक्ष को अंतरिम राहत दे दी है ।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में स्पष्ठ तौर पे कहा है के अगली सुनवाई तक, वक्फ, जिसमें पहले से पंजीकृत या अधिसूचना के माध्यम

Read More »

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी।

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी जिला सीतापुर कि ब्लॉक सकरन की ग्राम पंचायत उमरा खुर्द में तकनीकी सहायक छैलबिहारी व रोजगार सेवक

Read More »

सरकार द्वारा CCS(pension) नियमावली मे बदलाव से पेंशनर्स मे फैला असंतोष!

देश/प्रदेश भर के लाखों पुराने पेंशनर्स हुए लामबंद! 22 अप्रैल को प्रदेश व्यापी धरना-प्रदर्शन, विरोध सभाओं की जनपदों मे तैयारी जोरों पर प्रांतीय नेताओं ने

Read More »

अभी गर्मी का मौसम अपने पूरे परवान पर भी नहीं चढ़ा है उसके पहले ही बरदह उपकेंद्र ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमराने लगी !

बरदह विद्युत उपकेंद्र पर लगे हुए 5 एम.वी.ए.के ट्रांसफार्मर के टैंक में लीकेज होने के कारण लगातार तेल का रिसाव हो रहा है जिससे ग्रामीण

Read More »