थाना सरायमीरः दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना–
अवगत कराना है कि दिनांक 21.08.2024 को वादिनी मुकदमा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि दिनाँक 19.08.2024 को विपक्षी राकेश यादव पुत्र लल्लु यादव निवासी फरिद्दुनपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष ने वादिनी/पीड़िता को घर में अकेला पाकर छेड़खानी किया तथा मना करने पर गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी दिया जिसके सम्बन्ध में थाना सरायमीर पर मु0अ0सं0- 449/24 धारा 115(2),352,351(2),74 बीएनएस बनाम राकेश यादव उपरोक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । विवेचना के आधार पर धारा 64 बीएनएस की बढोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरण-
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत दिनांक 29.08.2024 को उ0नि0 राजकुमार यादव हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राकेश यादव पुत्र लल्लु यादव निवासी फरिद्दुनपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करिब 24 वर्ष को कस्बा सरायमीर भेली मण्डी (कपडे की दुकान ) के पास से समय करीब 17.05 बजे हिरासत पुलिस लेकर आज दिनांक 30.08.2024 को चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
दमोह जिले में लगातार 10 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रही महिला लीलाबाई के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में में बरामद हुई दो पेटी से अधिक अवैध शराब !
जिला दमोह मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जहां पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के बलारपुर ग्राम में एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब का व्यापार किया जाता है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा कई बार पकड़वाया गया उसी क्रम में इस बार भी भगवती मानव कल्याण संगठन के