Satyavan Samachar

लाडपुर बक्सू मे हर घर नल जल के ठेकेदार की लापरवाही से बाल बाल बची पिकअप और ड्राईवर कभी भी दे सकता है खतरा का अंजाम।

लाडपुर बक्सू मे हर घर नल जल के ठेकेदार की लापरवाही से बाल बाल बची पिकअप और ड्राईवर कभी भी दे सकता है खतरा का अंजाम 

मार्टिनगंज आजमगढ मार्टिनगंज तहसील व विकासखंड क्षेत्र के लाडपुर बक्सू नहर के किनारे बने जल निगम के तहत पानी टंकी से पाइप ले जाने के लिए जगह-जगह नाली गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है जिससे बारिश के सीजन में लोगों को व चार पहिया वाहनों के आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जल निगम ठेकेदार की काफी लापरवाही देखने को मिल रही है ग्रामीणों ने जिसकी शिकायत मार्च महीने से अब तक करते चले आ रहे हैं मुख्य मंत्री पोर्टल पर कई बार प्रार्थना पत्र भी पड़े लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई बल्कि उस पर निस्तारण कर रिपोर्ट लगा दिये की मिट्टी का काम पूरा करवा दिये है शिकायत करता संतुष्ट है इस प्रकार मुख्य मंत्री पोर्टल पर गलत तरीके से रिपोर्ट लगाकर शासन को गुमराह किया जाता है ग्रामीणों को आने-जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है ठेकेदार की लापरवाही के चलते आज एक पिकअप पलटने से बच गयी यदि पिकअप पलट जाती तो उसमे ड्राइवर समेत चार लोग पोखरी मे डूब जाते तब प्रशासन होश मे आता बुरी तरह से फसी पिकअप को ट्रैक्टर बुलवाकर काफी ग्रामीणों ने बड़ी ही मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया लोगों ने ठेकेदार के ऊपर काफी रोश जाताया उन्होंने कहा कि अधिकारी कर्मचारी मनमाना कर रहे हैं सब मे उदासीनता छाई हुई है ठेकेदार कार्य पूरा दिखा कर भुगतान कराकर रफू चक्कर हो गया ग्रामीण जनता झेले ये शासन की मंशा देखने को मिल रही है

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दिल्ली । वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2025 को ले कर ‘सुप्रीम’ कोर्ट ने आज मुस्लिम पक्ष को अंतरिम राहत दे दी है ।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में स्पष्ठ तौर पे कहा है के अगली सुनवाई तक, वक्फ, जिसमें पहले से पंजीकृत या अधिसूचना के माध्यम

Read More »

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी।

मनरेगा घोटाले में माहिर निकले तकनीकी सहायक –छैलबिहारी जिला सीतापुर कि ब्लॉक सकरन की ग्राम पंचायत उमरा खुर्द में तकनीकी सहायक छैलबिहारी व रोजगार सेवक

Read More »

सरकार द्वारा CCS(pension) नियमावली मे बदलाव से पेंशनर्स मे फैला असंतोष!

देश/प्रदेश भर के लाखों पुराने पेंशनर्स हुए लामबंद! 22 अप्रैल को प्रदेश व्यापी धरना-प्रदर्शन, विरोध सभाओं की जनपदों मे तैयारी जोरों पर प्रांतीय नेताओं ने

Read More »

अभी गर्मी का मौसम अपने पूरे परवान पर भी नहीं चढ़ा है उसके पहले ही बरदह उपकेंद्र ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमराने लगी !

बरदह विद्युत उपकेंद्र पर लगे हुए 5 एम.वी.ए.के ट्रांसफार्मर के टैंक में लीकेज होने के कारण लगातार तेल का रिसाव हो रहा है जिससे ग्रामीण

Read More »