आजमगढ़/पवई
बड़े ही धूमधाम से निकाला गया तिरंगा यात्रा जिसमें थाना अध्यक्ष अनिल सिंह अपने पुलिस बल के साथ और बीडीओ पवई इशरत रोमेल, एडीओ राजेंद्र प्रसाद वर्मा, एडीओ राम नगीना शर्मा, सहायक अभियंता सुनील पटेल चिकित्सा अधीक्षक पवई अपनी पूरी टीम के साथ एवं जेई रमेश सिंह चंदेल, भोला राम, विनय सिंह और ब्लॉक के स्टाफ में मौजूद रहे ओमप्रकाश वर्मा, हरीराम पांडे, मुन्ना पासवान, विजय कुमार विश्वकर्मा, जितेन्द्र कुमार आदि लोग तिंरगा यात्रा में भाग लिए।
तिरंगा यात्रा ब्लॉक परिसर से पवई थाना से होते हुए पवई चौक बिलवाई रोड मां शीतला स्थान एवं खैरुद्दीनपुर रोड यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया तक यात्रा निकाला गया।
सह सम्पादक अजय यादव..
