औरैया जिले के फफूंद थाने के अंतर्गत ग्राम फूटेताल का मामला।
जहां रामबहादुर पुत्र शिव नारायण उम्र लगभग 55 वर्ष जो अपने खेत पर काम कर रहे थे दोपहर होने पर अपने घर भोजन करने के लिए आए और भोजन करते वक्त अपने हाथ से पंखा घुमाने लगे तब फर्राटा पंखा चल रहा था जैसे ही पंखे में हाथ लगाया उसमें भयंकर करेंट उतर गया और पंखा उनके सीने पर गिर गया और किसान वहीं गिर पड़ा परिजन तुरंत उनको सी एच सी अजीतमल ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर चिचौली भेज दिया है
औरैया से मनीष राजपूत की रिपोर्ट।
