दीदारगंज-आजमगढ़
सोमवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य दोपहर बाद दीदारगंज थाना परिसर में पहुंचे जहां पर उन्हें गार्द द्वारा सलामी दी गई जो संतोषजनक नहीं रही। थाने पर नियुक्त मुख्य आरक्षी/आरक्षियों को बीट बुक पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। शस्त्र चालन के संबंध में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारीगणों से जानकारी ली गई तथा उनको बार – बार अभ्यास किए जाने हेतु कहा गया। थाना कार्यालय में अभिलेखों का अवलोकन किया गया। अभिलेखों के अवलोकन से प्रविष्टिया
अपूर्ण पाई गई जिन्हें पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जन सुनवाई रजिस्टर चेक किया गया सभी प्रकरर्णों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु कहा गया। थाना प्रभारी को अवैध शराब, गो तस्करो के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने व अन्तर्जनपदीय सीमा होने के कारण नियमित रुप से चेकिंग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अच्छी साफ-सफाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाने पर सैनिक सम्मेलन किया गया तथा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार को नियमित रुप से सैनिक सम्मेलन कर कर्मचारीगण के समस्या निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मेस मे भोजन बनाने वाले अनुचर को स्वयं साफ सफाई रखनें एवम मेन्यू के अनुसार ही प्रतिदिन भोजन समय से तैयार करनें हेतु निर्देशित किया गया। थाना परिसर में अपराध शीर्षकवार वाहनों को खड़ा किया जाए तथा नियमानुसार निस्तारण किए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
Report विजय यादव