Satyavan Samachar

यूपी पुलिस में इन पदों पर अब संविदा पर होगी भर्ती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पुलिस में आउट सोर्सिंग से भर्ती पर विचार किया जा रहा है। पुलिस विभाग के दफ्तरों में आउट सोर्सिंग से भर्ती पर विचार हो रहा है। सब इंस्पेक्टर के स्तर पर आउटसोर्सिंग से भर्तियों पर विचार हो रहा है। 

आउटसोर्सिंग भर्तियों पर राय के लिए एडीजी स्थापना की ओर से सभी एडीजी,पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजा गया। आउटसोर्सिंग से भर्तियों पर सीनियर पुलिस अफसरों की राय मांगी गई है। सहायक उप निरीक्षक(लिपिक), सहायक उप निरीक्षक(लेखा), सहायक उप निरीक्षक(गोपनीय) के पदों पर आउटसोर्सिंग से भर्ती पर 17 जून तक राय मांगी गई है।

सीनियर अफसरों से मिली राय को शासन भेजा जाएगा। पुलिस उपमहानिरीक्षक (स्थापना) प्रभाकर चौधरी की ओर से लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि सहायक उप निरीक्षक (लिपिक), सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के कार्मिकों द्वारा कार्यालय में आवंटित / कार्य वितरण के अनुसार अलग-अलग प्रकृति के यथा इण्डेक्स, चरित्र पंजिका, रिकार्ड कीपिगं आदि, आंकिक शाखा में वेतन, टी०ए० आदि, कार्य सम्पादित किये जाते हैं, एवं उप निरीक्षक (गोपनीय) द्वारा पुलिस अधिकारियों के गोपनीय कार्यालय में पत्राचार आदि कार्य किया जाता है, इन सभी पदों पर माध्यम से भर्ती किये जाने की व्यवस्था प्रचलित है।

एडीजी चौधरी की चिट्ठी में कहा गया है कि- अवगत कराना है कि पुलिस विभाग के कार्यों में हो रही उत्तरोत्तर वृद्धि के दृष्टिगत लिपिकीय संवर्ग में स्वीकृत पदों के अतिरिक्त वर्तमान में विभाग की तात्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सहायक उप निरीक्षक (लिपिक), सहायक उप निरीक्षक (लेखा) एवं उप निरीक्षक (गोपनीय) के पदों पर आउट सोर्सिगं के माध्यम से सेवायें लिये जाने पर विचार करना प्रस्तावित है।

पुलिस अधिकारियों को भेजी चिट्ठी में कहा गया है कि निदेशानुसार अनुरोध है कि पुलिस विभाग के अर्न्तगत लिपिकीय संवर्ग में आउट सोर्सिगं के माध्यम से सेवायें लिये जाने के सम्बन्ध में अपना सुविचारित अभिमत/आख्या इस मुख्यालय को एक सप्ताह में उपलब्ध कराने की कृपा करें, जिससे वस्तुस्थिति से उ०प्र० शासन को अवगत कराया जा सके।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी अधिवक्ता ने सल्फास खाकर की आत्महत्या

आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी अधिवक्ता ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर लिया। सुसाइट नोट में दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता ने अपनी पत्नी को इसका जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुन्ना सिंह यादव 32 पुत्र नेमई यादव पेशे से अधिवक्ता थे। पत्नी रेनू से विवाद

Read More »

दीपावली के दिन हुआ भीषण एक्सीडेंट, महिला की मौत !

शाहगंज जौनपुर।दीपावली के दिन हुआ भीषण एक्सीडेंट आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली के अंबारी चौकी अंतर्गत खंजाहांपुर के अमनाबाद ग्राम सभा के पास शाहगंज टू आजमगढ़ रोड पर ज्ञानमती मौर्या पत्नी हरिप्रसाद मौर्य जो सजई खान जहांपुर चौक के बगल में अपना मकान बनवा कर रहते थे, इनका स्थाई घर जौनपुर जिले के करुई ग्राम

Read More »

योगी सरकार ने टीबी के खात्मे को चलाया अभियान, 11,595 टीबी रोगी चिन्हित

 योगी सरकार ने नौ से 20 सितंबर के बीच प्रदेश भर में चलाया सक्रिय टीबी रोगी खोजी अभियान अभियन में पल्मोनरी टीबी के 5381 और एक्स्ट्रा पल्मोनरी के 6214 टीबी रोगी ढूंढे़ गए लखनऊ, 31 अक्टूबर: योगी सरकार प्रदेश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। ऐसे

Read More »

सत्यवान समाचार के ईमानदार कर्मठ शील पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ पदाधिकारीकी तरफ से क्षेत्र वासियों!

सत्यवान समाचार के ईमानदार कर्मठ शील पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ पदाधिकारीकी तरफ से क्षेत्र वासियों, शासन प्रशासन को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ “प्रकाश व प्रसन्नता” के इस पावन पर्व पर बहुत बहुत मंगल शुभकामनाएं।। धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपकी सुख सम्पन्नता स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें, इन्हीं

Read More »