दीदारगंज आजमगढ़
आजमगढ़ संवाददाता दीदारगंज थाना/तहसील क्षेत्र फूलपुर स्थित ग्राम सभा पल्थीनि वासी प्रदीप कुमार यादव पुत्र स्व०रामपलट उम्र 37वर्ष
प्रदीप कुमार यादव यह ट्रक चालक था
विहार राज्य में बक्सर जिले में 23 मई बृहस्पतिवार की बीती रात्रि प्रदीप कुमार यादव के लिए प्राण पीड़ा देने वाली दुःख दायी साबित हुई।
बृहस्पतिवार की बीती रात्रि में ट्रक चालक प्रदीप कुमार यादव
समान लदी ट्रक लेकर जा रहे थे कि बक्सर जिले के पास 2:00 बजे रात में अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक से जा टकराई जिससे प्रदीप कुमार यादव पूर्व से घायल हो गया।
मौके पर परिजनों ने पहुंच कर जिला अस्पताल आजमगढ़ में भर्ती करवाया स्वास्थ्य बिगड़ते देख परिजनों ने लखनऊ इलाज के लिए ले गए।
स्थित दैनिय होने के कारण परिवार वालों ने जितनी क्षमता थी उतनी ही मेहनत से इलाज के लिए रुपए खर्च किए 8 जून को लखनऊ से घर लेकर आए थे।
दवा चल रही थी कि बुधवार की बीती रात में प्रदीप कुमार यादव ने दम तोड़ दिया प्रदीप यादव की पत्नी रमा देवी से एक लड़का आर्यन उम्र 7 वर्ष दो बच्चियां है
सुनैना उम्र 5वर्ष व स्नेहा उम्र 3वर्ष
मृतक प्रदीप यादव अकेला ही परिवार का जीविका पार्जन करता था।
परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है परिवार गरीब एवं असहाय है
ग्रामीणों की सूचना मिलते थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
