आजमगढ़ संवाददाता: ख़बर औरैया। अभी तक नहीं लिया गया कोई संज्ञान भाग्यनगर ब्लॉक के अधिकारियों ने साधी चुप्पी टीकम पुर प्रधान का हौसला बुलंद।
औरैया जिले के भाग्यनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत टीकमपुर में बीते दिनों हुए ट्रैक्टर से मानसरोवर का सुंदरीकरण को लेकर खबर बड़ी तेज़ी से वायरल हुई थी जिसमें साफ साफ दिख रहा है की ग्राम पंचायत टीकमपर के प्रधान द्वारा ट्रैक्टर से सुंदरीकरण कराया गया जिस पर भाग्यनगर ब्लॉक के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है और कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है जबकि भाग्यनगर ब्लॉक के अधिकारी और ग्राम प्रधान अपने ही हाथों से टीकमपुर पंचायत में मजदूरी अब टीकमपुर प्रधान ने ही दबंगई से करवा रहे हैं ट्रैक्टर से मानसरोवर का सुंदरीकरण पंचायत को अपवित्रः करने में लगे ग्राम प्रधान अपने द्वारा किए कार्य की और तालाब के सुंदरीकरण की सराहना अपने ही मुख से कर रहे हैं जबकि वीडियो में साफ साफ देखा जा रहा है की प्रधान ट्रैक्टर से सुंदरीकरण करवा रहे है और मजदूरों का हक छीन रहे हैं अधिकारी व टीकमपुर प्रधान प्रशासन की आंखों में धूल और मजदूरों की मजदूरी का हक छीन रहे हैं टीकमपुर प्रधान भाग्यनगर ब्लॉक।