Satyavan Samachar

FOLLOW US :

भीषण गर्मी व लू से बचाव हेतु मतदान कर्मियों व मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर किये जाएं सभी जरूरी प्रबंध

आजमगढ़ संवाददाता: मतदान केन्द्रों पर शीतल पेयजल, शौचालय तथा छाया की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए 

सभी मतदान केन्द्रो पर ओआरएस एवं मेडिकल किट के साथ मौजूद रहेंगे पैरामेडिक्स व आशा कार्यकर्ता

हीटवेव व लू से बचाव के लिए ‘‘क्या करें/क्या न करें’’ पर विशेष जोर दें

मतदान दिवस को तेज धूप निकलने से पहले ही मतदाता अधिक संख्या में मतदेय स्थलों पर पहुंचकर मतदान करें

मतदाता अपने साथ मतदाता पर्ची, फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र व अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य साथ ले जाएं, जिससे मतदान की प्रक्रिया को तेजी से सम्पन्न कराया जा सके

श्री नवदीप रिणवा मुख्य निर्वाचन अधिकारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सातवें चरण की 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा दुद्धी विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में 01 जून को होने वाले मतदान के संबंध में भीषण गर्मी व लू से मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं को बचाने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से आवश्यक प्रबंध किये जाने के निर्देश सभी संबंधित मण्डलायुक्तों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी हीटवेव व भीषण गर्मी से बचाव एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जरूरी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 31 मई को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान कुछ जनपदों में हीटवेव व लू से मतदान कार्मिकों के प्रभावित होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसी के दृष्टिगत निर्देशित किया गया है कि मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों में शीतल पेयजल, मतदेय स्थलों पर पर्याप्त छाया, पीने का पानी, पंखे, बुजुर्गों, महिलाओं व दिव्यांगों के बैठने के लिए कतार में कुर्सियां व स्कूल बेंच आदि की व्यवस्था की जाए। प्रत्येक मतदान केन्द्र व मतदेय स्थल पर हीटवेव (लू) से बचाव के लिए पैरामेडिक्स व आशा कार्यकर्ताओं को पर्याप्त मात्रा में ओआरएस एवं मेडिकल किट उपलब्ध करायी जाए। सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पैरामेडिक कर्मी भी तैनात किये जाएं। संबंधित जनपदों में उपलब्ध आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा को सक्रिय रखा जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसे आसानी से मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर भेजा जा सके। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देशित किया है कि हीट वेव व भीषण गर्मी से बचाव के लिए ‘‘क्या करें/क्या न करें’’ कि सलाह पर विशेष जोर दें, जिससे कि मतदान करने हेतु आने वाले मतदाताओं व मतदान कार्मिकों को किसी प्रकार की समस्या का समाना न करना पड़े। इस दौरान सभी मतदान कार्मिकों के साथ मतदाता भी हल्के सूती वस्त्रों का प्रयोग करें। तेज धूप से बचाव हेतु टोपी, छाता एवं सर को ढ़कने के लिए सफेद सूती गमछा या अन्य कोई कपड़ा रखें। पानी की बोतल रखें, समय-समय पर आवश्यकतानुसार सादा जल, नींबू पानी या ओ0आर0एस0 का प्रयोग करें। स्वयंसेवियों के माध्यम से कतार में लगे मतदाताओं को पानी पिलाने की भी व्यवस्था की जाए। मतदान दिवस को तेज धूप निकलने से पहले ही मतदाता अधिक संख्या में मतदेय स्थलों पर पहुंचकर मतदान करें। मतदाता अपने साथ मतदाता पर्ची, फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र व अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचानपत्र अवश्य साथ में रखें, जिससे मतदान की प्रक्रिया को तेजी से सम्पन्न कराया जा सके।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि मतदेय स्थलों के आसपास संचालित ऐसी दुकानों व जनरल स्टोर को जहां पर बोतल बंद पेयजल उपलब्ध हो, उसे बन्द न कराया जाये। मतदये स्थलों पर अनवरत विद्युत आपूर्ति एवं पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करायी जाए, जिससे कि मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने में असुविधा न हो। भीषण गर्मी व लू से बचाव के लिए उपलब्ध करायी जा रही सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग के लिए सेक्टर ऑफीसर द्वारा समीक्षा की जाए तथा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इसकी आख्या भी प्राप्त की जाए।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

निकाय से लेकर राज्य स्तर पर होगी मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना की निगरानी !

नगरीय स्थानीय निकायों के इंफ्रास्ट्रक्चर और इनकम में वृद्धि के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध स्टेट लेवल गवर्निंग बॉडी से लेकर नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत तक गठित होंगी कमेटियां मॉनीटरिंग के साथ ही टेक्निकल एप्रेजल कमेटी करेगी प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन योजना के माध्यम से प्रदेश में शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर में एकरूपता बनाने का होगा

Read More »

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट को मिलेगी नई बिल्डिंग, 315 करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण

सीएम योगी के विजन अनुसार नियोजन विभाग ने शुरू की प्रक्रिया, टर्न-की बेसिस पर ईपीसी मोड में होगा बिल्डिंग का निर्माण व विकास दो बेसमेंट व ग्राउंड फ्लोर समेत 7 मंजिला ऊंची बिल्डिंग का होगा निर्माण, 300 बेड युक्त टीचिंग हॉस्पिटल, मॉर्चरी, रोबोटिक सर्जरी सिस्टम समेत विभिन्न सुविधाओं से किया जाएगा लैस 9.62 एकड़ में

Read More »

सांसदों, विधायकों और एमएलसी से मिले योगी, तैयार होगी क्षेत्रीय विकास की कार्ययोजना !

 बीते 20 दिन में प्रदेश के 18 मंडलों के जनप्रतिनिधियों संग मुख्यमंत्री ने की विस्तार से समीक्षा बैठक लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद सीएम ने बीजेपी और एनडीए के जनप्रतिनिधियों संग की बैठक शुक्रवार को सबसे आखिर में लखनऊ मंडल के जनप्रतिनिधियों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात अपने-अपने क्षेत्र में हो रही दिक्कतों

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में घायल युवक की मौत। ग्रामीणों में बना दहशत का माहौल।

दीदारगंज- आजमगढ सोमवार 22 जुलाई की देर शाम दीदारगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी 35 वर्षीय दिलीप यादव पुत्र राजाराम यादव क्षेत्र के पल्थी बाजार के लिए मोटरसाइकिल से निकला था, जो की पल्थी – शाहगंज मार्ग पर पल्थी बाजार से पश्चिम तरफ लगभग 500 मीटर की दूरी पर लगभग रात साढ़े आठ बजे

Read More »

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com