Satyavan Samachar

लोकसभा चुनाव का परिणाम आने से पहले अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को दिया खास संदेश,एग्जिट पोल को लेकर कही ये बात

आजमगढ़ संवादाता :लखनऊ।देश में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव का प्रसार अब बंद हो गया है। 1 जून को आखिरी और अंतिम चरण का मतदान होगा।चार जून को मतगणना होगी।चुनाव के परिणाम घोषित होने से पहले ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट की है। अपनी पोस्ट में उन्होंने सपा के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और प्रत्याशियों को सचेत रहने की अपील की है।अखिलेश ने एग्जिट पोल्स पर भी निशाना साधाते हुए कहा है कि एग्जिट पोल के आंकड़े झूठ हैं और इनके बहकावे में नहीं आना है।

सजग, सतर्क, सचेत और सावधान रहिएगा

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि मैं आज आपसे एक बेहद ज़रूरी अपील कर रहा हूं। आप सब कल वोटिंग के दौरान भी और वोटिंग के बाद के दिनों में भी, मतगणना खत्म होने और जीत का सर्टिफिकेट मिलने तक पूरी तरह से सजग, सतर्क, सचेत और सावधान रहिएगा और किसी भी प्रकार के भाजपाई बहकावे में न आइएगा।

इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही

अखिलेश यादव ने लिखा कि दरअसल ये अपील हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि भाजपा वालों ने ये योजना बनायी है कि कल शाम को चुनाव खत्म होते ही, वो अपनी मीडिया मंडली से विभिन्न चैनलों पर ये कहलवाना शुरू करेंगे कि भाजपा को लगभग 300 सीटों के आसपास बढ़त मिली हुई है, जो कि पूरी तरह से झूठ है। ऐसे में आपके मन में ये सवाल उठेगा कि भाजपा को इस दो-तीन दिन का झूठ बोलने से क्या मिलेगा, जबकि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

झूठ फैलाकर मनोबल गिराना चाहते हैं

अखिलेश यादव ने लिखा कि इसके जवाब में हम आपको बता दें कि ऐसा झूठ फैलाकर भाजपा वाले आप सबका मनोबल गिराना चाहते हैं, जिससे आपका उत्साह कम हो जाए और आप लोग मतगणना के दिन सावधान और सक्रिय न रहें, जिसका फायदा उठाते हुए भाजपा कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से मतगणना में धांधली कर सके। ध्यान रहे जो भाजपाई चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव में कोर्ट द्वारा लगवाए गये कैमरों के सामने धांधली करने का बेशर्म दुस्साहस कर सकते हैं, वो चुनाव जीतने के लिए कोई भी घपला-घोटाला करने के लिए उतारू हो सकते हैं, इसीलिए ये सजगता ज़रूरी है।

एक्जिट पोल के बहकावे में नहीं आएं

कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि इसीलिए आप लोगों से ये विशेष अपील है कि आप लोग किसी भी भाजपाई एक्जिट पोल के बहकावे में नहीं आएं और पूरी तरह से चौकन्ना रहते हुए अपना आत्मविश्वास बनाए रखते हुए डटे रहें और जीत के अपने मूल-मंत्र मतदान भी सावधान भी को याद रखते हुए, जीत का प्रमाण-पत्र लेकर ही संविधान, लोकतंत्र और देश की जनता की जीत का उत्सव मनाएं।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना व दमोह के कार्यकर्ताओं ने पकड़ी 2 पेटी अवैध शराब!

जिला दमोह मध्य प्रदेश नशामुक्ति अभियान चलाने वाले भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना व दमोह के कार्यकर्ताओं ने बीती रात्रि 8:30 बजे के लगभग पकड़ी 2 पेटी अवैध शराब। पन्ना जिले के रैपुरा थानांतर्गत मोहन्द्रा रोड पर जरगंवा मोड़ पर पकड़ी अवैध शराब। पुलिस मौके पर पहुंची व आरोपियों के

Read More »

नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों का फूल मालाओं से कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत !

जिला दमोह मध्य प्रदेश ब्लॉक स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं ने एवं पदाधिकारियों ने अध्यक्षों का किया जोरदार स्वागत दमोह / हटा – भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की विशाल कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन 19 ,20 दिसंबर को पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम में ऋषियों के सिरमौर श्री शक्तिपुत्र जी महाराज

Read More »

महंत राजू दास द्वारा पदम् विभूषित स्व.मुलायम सिंह यादव जी के लिए की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ़ हुआ ..

महंत राजू दास द्वारा पदम् विभूषित स्व.मुलायम सिंह यादव जी के लिए की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ़ समाजवादी युवजन सभा महानगर आगरा द्वारा पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर श्री जे० रवीन्द्र गौड़,जी पुलिस कमिश्नर आगरा जी को प्रार्थना पत्र दिया गया और मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की आश्वासन मिला कि जांच कर कार्यवाही की

Read More »

जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति /जिला वृक्षारोपण समिति / जिला वेटलैंड समिति एवं जिला गंगा समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न !

जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति /जिला वृक्षारोपण समिति / जिला वेटलैंड समिति एवं जिला गंगा समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभागों से वृक्षारोपण हेतु अभी से स्थान चिह्नित करने पौधों की संख्या आदि का प्लान तैयार कर प्रेषित करने

Read More »