Satyavan Samachar

सफाई कर्मी के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों की गलियों में और नालियों में जहरीले मच्छरों ने लोगों की कर दी नींद हराम और लगा गंदगी का अंबार

औरैया से है जहां सफाई कर्मी की ड्यूटी कागजों में तो भाग्यनगर ब्लॉक की ग्राम। पंचायत फुटा ताल के राजस्व ग्राम शिबूपुर गांव में लगी है जो की सफाई के लिए उस गांव की तरफ जाते नहीं है जब उनसे सफाई के लिए बोला जाता है तो उनका खरा जवाब रहता है की हमारी ड्यूटी विधायिका के यहां लगी हुई है मैं नहीं आ सकता जब ग्राम प्रधान से पूछा तो प्रधान जी ने बताया की इसकी शिकायत हम पहले ही A.D.O. , B.D.O., और D.P.R.O., को दे चुका हूं फिर भी अधिकारी चुप्पी साधे हैं और न तो दूसरे सफाई कर्मी की तैनाती की जाती है और न ही गांव की सफाई कराई जाती है जबकि गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है घरों के आगे गंदे नाले पड़े हैं गंदगी भरी हुई है जिसमे जहरीले सांपों का डर बना हुआ है तरह तरह की बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है नालियां बजबजा रहीं हैं घरों से निकलते वक्त कीचड़ में पैर रखना पड़ता है। 

मनीष राजपूत औरैया 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत कोतवाली ओरैया के अन्तर्गत सुदिती इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों व छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक।

 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आज दिनांक 11.01.2025 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत कोतवाली ओरैया के अन्तर्गत सुदिती इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों व छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा अपने परिवार रिश्चेदारों आदि को भी जागरुक करने के लिए प्रेरित किया गया तथा यातायात सम्बन्धी महत्तवपूर्ण जानकारी देते हुए यातायात

Read More »

शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मुराछ मैं F.L.N मेले का आयोजन हुआ।

मध्यप्रदेश विधानसभा हटा हटा / मुराछ -: शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मुराछ विकास खंड हटा जिला द‌मोह में F.L.N. मेले का आयोजन किया गया इसमें कक्षा 1 व 2 के छात्र – छात्राओं ने अपने माता-पिता के साथ मेले में भाग लिया। F.L.N मेला प्रभारी हरेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह मेला बच्चों के शारीरिक

Read More »

मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन!

मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी जिला इकाई सागर द्वारा पार्टी जिलाध्यक्ष इंजी डीके सिंह जी की अगुवाई में राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन जिला सागर मध्य प्रदेश आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश नेतृत्व द्वारा परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर आवाज उठाती रही

Read More »

गरीबो के मशीहा द्वारा सत्यम को इलाज के लिए 22000 हजार रु आर्थिक सहायता दी गई।

जिला सागर मध्य प्रदेश /विधानसभा देवरी देवरी विधानसभा क्षेत्र के जाने माने नेता गरीबो के मशीहा देवरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि आदरणीय पं. श्री विनीत पटैरिया जी के द्वारा सत्यम दीवान के इलाज के लिए 22000 रूपय कि आर्थिक सहायता राशि दी गई एवं अस्वस्थ किया गया कि जहा हमारी मदद लगे जरूर बताना। 

Read More »