सांसद डिम्पल यादव 18 मई 2024 शनिवार को गोण्डा जनपद में रोड-शो में भाग लेंगी। उनके साथ गोण्डा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सुश्री श्रेया वर्मा भी होंगी।
रोड-शो अम्बेडकर चौराहा थाना नगर कोतवाली गोण्डा से प्रारम्भ होकर जिलाधिकारी आवास से एसबीएस चौराहा नगर कोतवाली होते हुए गुरूनानक चौक थाना नगर कोतवाली और गुड्डू मल चौराहा पहुंचेगा।
रोड-शो वहां से मनकापुर बस अड्डा (वाया आवास विकास चौराहा) बड़ा गांव पुलिस चौकी से गुरूनानक चौक होते हुए अम्बेडकर चौराहा पर समाप्त होगा।
Report Saikh Faizur Rahman