औरैया जिले के भाग्य नगर ब्लाक की ग्राम पंचायत फुटेताल के राजस्व ग्राम शिबूपुर में बने पंचायत भवन की दशा देखी नहीं जाती जहां प्रधानों के कार्यकाल गुजर गए किसी ने पंचायत भवन की ओर मुड़ कर देखा तक नहीं जबकि वर्तमान प्रधान संजीव राजपूत ने देखा तो सही लेकिन उसकी मरम्मत की जगह उसमें भूसा भरा दिया गया। जबकि ग्रामीणों को आशा थी की वर्तमान प्रधान इसमें मरम्मत का कार्य करेंगे और बाउंड्री भवन का निर्माण कराएंगे सन 2000 में भूत पूर्व प्रधान अजय पाल सिंह ने ब्लॉक प्रमुख जगदीश नारायण दोहरे और ग्राम पंचायत अधिकारी देशराज सिंह यादव के समय इसकी मरम्मत कराई गई थी तब से अब तक 23 साल गुजर गए किसी ने मरम्मत। की बजाय देखा तक नहीं।
मनीष राजपूत औरैया