थाना- मेंहनगर दिनांक 04.05.24 को वादिनी मुकदमा ने थाना मेंहनगर पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी समीर यादव पुत्र सुधिराम यादव ग्राम गद्दीपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ द्वारा अपने मोबाइल से वादिनी मुकदमा/पीड़िता के मोबाइल पर करीब दो माह से बात करते थे कुछ अश्लील फोटो व वीडियो बना लिया है पीड़िता के साथ शारीरिक सम्बन्ध मेरे मर्जी के बिना बना लिया था फिर शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए कहा और दबाव वनाने लगा तो पीड़िता ने मना कर दिया तब विपक्षी समीर यादव ने मेरा अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा तथा जान मारने की धमकी भी देने लगा जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं 168/24 धारा 376/506 भादवि व 67A IT ACT बनाम समीर यादव पुत्र सुधिराम यादव निवासी गद्दीपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ के पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 08.05.2024 को प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त समीर यादव पुत्र सुधिराम यादव निवासी गद्दीपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ को समय 06.00 बजे ग्राम देवईत के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया।
पंजीकृत अभियोग-मु.अ.सं 168/24 धारा 376/506 भादवि व 67A IT ACT थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-समीर यादव पुत्र सुधिराम यादव निवासी गद्दीपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ
बरामदगी का विवरणः- एक मोबाइल
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम –प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय हमराह थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ