Satyavan Samachar

स्व0 भगवंत राय प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा 2024का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न 

दीदारगंज-आजमगढ़ 

मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत केवी इंटर कालेज सर्वोदय नगर मार्टिनगंज में प्रति वर्षो की भाति इस वर्ष भी 31मार्च को सम्पन्न हुई स्व0भगवंत राय जू0हा0स्कूल प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा का चम्पा राय सभानंद राय स्मृति ग्रामीण प्रतिभा सम्मान पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को केवी इंटर कालेज के सभागार में परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाने वाले 18 छात्र छात्राओं को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में उन्हें नकद ,मेडल एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित एवम प्रोत्साहित किया गया जिसमें जय प्रकाश राय आयोजक के हाथों प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नवोदय विद्यालय के छात्र वैभव राय को सात हजार रूपए ,मां दुर्गावती पब्लिक स्कूल महुजा नेवादा के सात्विक दूबे को छ हजार तथा प्रीमियर पब्लिक स्कूल ठेकमा की अमान्या मौर्या को पांच हजार रुपए नकद माल्यार्पण ,मेडल एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वहीं 15अन्य परीक्षा में भाग लेने वाले को भी नकद ,माल्यार्पण, मेडल एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर राम अवध सिंह सेवा नि0प्रधानाध्यापक, डा0राकेश सिंह, प्रमोद राय, नवीन सिंह,आलोक दूबे, सूर्य प्रताप प्रजापति, देव नराययन, संतोष राय, राजाराम यादव, ओमप्रकाश जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे।

रिर्पोट विजय यादव 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »