Satyavan Samachar

विशेष महत्व वाली अल्ट्रा मेगा श्रेणी की परियोजनाओं को केस टू केस कस्टमाइज पैकेज देगी सरकार

औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति के तहत दिए गए प्रविधानों में किया गया संशोधन

इन्वेस्ट यूपी के सीईओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी की अनुशंसा पर दिया जाएगा प्रोत्साहन

इम्पावर्ड कमेटी की मंजूरी के बाद कैबिनेट की मंजूरी लेना भी होगा आवश्यक

लखनऊ, 21 अप्रैल। उत्तर प्रदेश में अल्ट्रा मेगा श्रेणी की विशेष महत्व वाली परियोजनाएं स्थापित करने पर उन्हें सरकार की ओर से केस टू केस कस्टमाइज पैकेज दिया जाएगा। औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 में इसका प्राविधान किया गया है। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग की ओर से इन प्राविधानों में कुछ संशोधन किया गया है। इसके अंतर्गत नोडल संस्था की जगह सीईओ इन्वेस्ट यूपी की अध्यक्षता में गठित कमेटी को ऐसी परियोजनाओं की परीक्षण और विशेष पैकेज की अनुशंसा की जिम्मेदारी दी गई है। इस कमेटी की अनुशंसा के बाद हाई लेवल इम्पावर्ड कमेटी और कैबिनेट की मंजूरी के बाद ऐसी बड़ी परियोजनाओं को कस्टमाइज पैकेज प्रदान किया जा सकेगा।

अनुशंसा पर मंत्रिपरिषद लगाएगी अंतिम मुहर
नीति में किए गए संशोधन के अनुसार औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 के अंतर्गत विशेष महत्व की अल्ट्रामेगा श्रेणी की परियोजनाओं को आवश्यकतानुसार राज्य सरकार द्वारा केस टू केस आधार पर प्रोत्साहन का विशेष रूप से कस्टमाइज्ड पैकेज प्रोत्साहन के रूप में प्रदान किए जाने पर विचार किया जा सकता है। नीति के अंतर्गत पहले प्राविधान किया गया था कि इस प्रकार के आवेदन नोडल संस्था को प्रस्तुत किए जाएंगे और आवेदनों की उनकी आवश्यकता एवं विशेष महत्व की दृष्टि से समीक्षा की जाए। इसके लिए अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक समझौता समिति गठित की जाएगी, जिसके सदस्य सचिव सीईओ इन्वेस्ट यूपी होंगे। हालांकि अब इस प्राविधान में संशोधन किया गया है। इसके अनुसार अब सीईओ इन्वेस्ट यूपी की अध्यक्षता में गठित कमेटी प्राप्त प्रस्तावों का विशेष महत्व, अल्ट्रा मेगा श्रेणी के विषय पर परीक्षण करेगी। कमेटी विशेष पैकेज प्राप्त कराने की अर्हता के विषय में अनुशंसा कर सकेगी। इन्वेस्ट यूपी की संस्तुति के बाद विभाग द्वारा परीक्षण करते हुए नीति के अंतर्गत गठित हाई लेवल इम्पावर्ड कमेटी की संस्तुति प्राप्त करने की कार्यनाही की जाएगी। इम्पावर्ड कमेटी की संस्तुति के आधार पर मंत्रिपरिषद का अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा।

कुछ अन्य प्राविधानों में भी किया गया संशोधन
इसके अतिरिक्त पुराने प्राविधानों में कई अहम बातों का समायोजन किया गया है। जैसे अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, नियोजन के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, वाणिज्य कर विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, एमएसएमई विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, पिकप के एमडी, यूपीसीडा तथा आवश्यकतानुसार अन्य प्राधिकरणों के सीईओ और अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त या सीईओ इन्वेस्ट यूपी द्वारा नामित सदस्यों वाली समझौता समिति ऐसी परियोजनाओं को विशेष पैकेज दिए जाने के लिए अंतिम स्वीकार्यता हेतु मुख्यमंत्री को संस्तुति करेगी। नोडल संस्था आवेदक को पावती प्रमाण पत्र जारी करेगी और मेगा श्रेणी के प्रकरणों के लिए परिभाषित प्राविधाों के अनुसार मूल्यांकन प्रक्रिया लागू होगी। इन सभी प्राविधानों को निरसित कर दिया गया है। इसके अलावा नीति में किए गए सभी प्राविधान पूर्व की तरह जारी रहेंगे।

Report Saikh Faizur Rahman

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना व दमोह के कार्यकर्ताओं ने पकड़ी 2 पेटी अवैध शराब!

जिला दमोह मध्य प्रदेश नशामुक्ति अभियान चलाने वाले भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना व दमोह के कार्यकर्ताओं ने बीती रात्रि 8:30 बजे के लगभग पकड़ी 2 पेटी अवैध शराब। पन्ना जिले के रैपुरा थानांतर्गत मोहन्द्रा रोड पर जरगंवा मोड़ पर पकड़ी अवैध शराब। पुलिस मौके पर पहुंची व आरोपियों के

Read More »

नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों का फूल मालाओं से कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत !

जिला दमोह मध्य प्रदेश ब्लॉक स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं ने एवं पदाधिकारियों ने अध्यक्षों का किया जोरदार स्वागत दमोह / हटा – भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की विशाल कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन 19 ,20 दिसंबर को पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम में ऋषियों के सिरमौर श्री शक्तिपुत्र जी महाराज

Read More »

महंत राजू दास द्वारा पदम् विभूषित स्व.मुलायम सिंह यादव जी के लिए की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ़ हुआ ..

महंत राजू दास द्वारा पदम् विभूषित स्व.मुलायम सिंह यादव जी के लिए की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ़ समाजवादी युवजन सभा महानगर आगरा द्वारा पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर श्री जे० रवीन्द्र गौड़,जी पुलिस कमिश्नर आगरा जी को प्रार्थना पत्र दिया गया और मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की आश्वासन मिला कि जांच कर कार्यवाही की

Read More »

जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति /जिला वृक्षारोपण समिति / जिला वेटलैंड समिति एवं जिला गंगा समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न !

जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति /जिला वृक्षारोपण समिति / जिला वेटलैंड समिति एवं जिला गंगा समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभागों से वृक्षारोपण हेतु अभी से स्थान चिह्नित करने पौधों की संख्या आदि का प्लान तैयार कर प्रेषित करने

Read More »