पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अभियुक्त सलीम नट पुत्र जलील नट निवासी मोहम्मदपुर बाबूपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ, उम्र 29 वर्ष जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए पशु तस्करी जैसे जघन्य अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (पशु तस्कर गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 235” होगा। जिसके सदस्य निम्नवत है-
1. मोहम्मद अली पुत्र जलील अहमद निवासी मोहम्मदपुर बाबूपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ, उम्र 32 वर्ष।
2. सुरेन्द्र यादव पुत्र रामसनेही यादव निवासी मोईनाबाद थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़, उम्र 39 वर्ष।
3. संदीप गुप्ता उर्फ आशीष गुप्ता निवासी करीमाबाद (मोहम्मदपुर बाबूपुर) थाना कोपागंज जनपद मऊ, 26 वर्ष।
नव वर्ष की पहली मासिक महाआरती में उमड़ा जनसैलाब मां गुरुवर के जयकारों से गूंजा हटा नगर!
जिला दमोह मध्य प्रदेश दमोह / हटा – भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में हर मां की भांति माह के तीसरे रविवार को मासिक महा आरती का आयोजन हटानगर में किया जाता है इसी कड़ी में आज मां पीतांबरा पीठ देव श्री गौरी शंकर मंदिर धर्मशाला में मासिक