Satyavan Samachar

पिंकअप ने तीन बाइक सवार को मारी टक्कर दो की हालात गम्भीर

दीदारगंज 
थाना क्षेत्र के फुलेश निवासी विनय पुत्र कंचन उम्र20 वर्ष निखिल पुत्र त्रिभुवन उम्र 18वर्ष
आर्यन पुत्र सूरज उम्र18 वर्ष
तीनो लोग खेतासराय जाने के लिये मोटरसाइकिल से निकल ही रहे थे की अचानक किराना दुकान की थोक विक्रेता का समान लिए पिकप दीदारगंज मार्ग से खेतासराय की तरफ से जा रहा था कि रास्ते में फुलेश के पास बाइक सवार तीन लडको को टक्कर मार दी अनियंत्रित पिकप मोटरसाइकिल के उपर पलट गई जिसमें तीनों लोग को गम्भीर चोट आयी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से प्रकाश हास्पिटल फुलेश
में भर्ती करवा दिया तीनों का उपचार चल रहा है खतरे से बाहर है चालाक खलासी पुलिस हिरासत में हैं !

Report: Vijay Yadav

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »