Satyavan Samachar

कंचौसी रेलवे स्टेशन परिसर में बने पुल पर छावनी की उठी मांग।

कंचौसी/औरैया
औरैया व कानपुर देहात दोनों जिलों में स्थित नगर पंचायत व कस्बा कंचौसी के रेलवे स्टेशन परिसर में बने पुल पर छावनी को लेकर पुल के ऊपर टीन शेड लगाकर पुल पर छावनी की मांग कंचौसी व उसके आस-पास बसे गाँवों के प्रतिदिन आने-जाने वाले यात्रियों ने उठाई है। वहाँ के स्थानीय लोगों ने बताया है कि पुल पर कड़ी धूप व बारिश के मौसम में यात्रियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कंचौसी रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन करीब एक हजार से पंद्रह सौ यात्री ट्रेनों द्वारा यात्रा करते हैं। इसलिए कंचौसी व उसके आस-पास बसे गाँवों से प्रतिदिन रेल द्वारा यात्रा करने वाले मोनू चौहान, अनूप पोरवाल, रिंकू राठौर, विजय कुमार, अश्वनी दीक्षित, देवेश पालीवाल, मनीष पोरवाल आदि यात्रियों ने रेलवे के उच्चाधिकारियों से स्टेशन परिसर में पुल पर छावनी की लगाने की मांग की है। रेलवे स्टेशन स्टेशन अधीक्षक ने बताया है कि यात्रियों द्वारा की गई मांग रेलवे उच्चाधिकारियों को अवगत करा दी गई है। जल्द ही रेलवे के उच्चाधिकारियों द्वारा कंचौसी रेलवे स्टेशन परिसर में बने पुल पर टीन शेड छावनी के लिए आदेश किया जाएगा।

 कंचौसी रेलवे स्टेशन परिसर में बिना छावनी के बना पुल।

Sudhir Singh Rajpoot

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

मनमाने ढंग से जबरन करा दिया गया आबादी में नाली निर्माण नायब तहसीलदार पर पीड़ित ने विपक्षी से प्रभावित होने का लगाया आरोप !

आलापुर (अम्बेडकर नगर) तमाम शिकायतों के बावजूद भी तहसील एवं पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में आबादी की भूमि से जबरन नाली निर्माण कराए जाने की

Read More »