Satyavan Samachar

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना

हमीरपुर -राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2 के सप्त दिवसीय शिविर के तीसरे दिन के कार्यक्रम को ग्राम पंचायत सूरजपुर में आयोजित किए गए। इस शिविर की शुरुआत बौद्धिक सत्र के साथ हुई जिसमें डॉ विद्या सिंह ने पर्यावरण औऱ जैव विविधता विषय पर अपना विचार रखा। उन्होंने कहा कि जिस तीव्र गति से पौधों , मछलियों , पक्षियों, उभयचर प्राणियों के जीवन पर संकट आ रहा है इससे मानव सभ्यता पर संकट आ जायेगा अतः हमें सभी प्राणियों को बचाने के लिए आगे आना होगा। हमारे भोजन से लेकर अर्थव्यवस्था तक के लिए जैवविविधता महत्त्वपूर्ण है। इसके परिस्थितिकीय मूल्यों से स्वयं सेवक समाज के लोगों को अवगत करें। भोजन सत्र में सभी ने मिलकर खाना पकाया और साथ बैठक भोजन किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिल्पी राय ने कहा की पर्यावरण को संतुलित रखने ने लिए हम सभी को वृक्षों को संरक्षित करने पर ध्यान देना होगा यदि हम एक पेड़ काटते है तो उसके एवज में हमे कम से कम पांच पेड़ लगाए जिसमे एक दो पेड़ तो तैयार हो ही जायेगे l

Ajay Yadav
Author: Ajay Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »