सपा विधायक इरफान सोलंकी के 6 ठिकानों पर ED की रेड में 50 करोड़ की काली कमाई के मिले सुराग-Sources.
इरफान सोलंकी कंठिकानो पर ED की रेड में 26 लाख कैश भी हुआ बरामद- सूत्र
इरफान सोलंकी के कानपुर में 10 करोड़ के मकान और मुंबई के बांद्रा इलाके में 5 करोड़ के फ्लैट की भी हुई जांच।
ED की टीम ने इरफान सोलंकी के ठिकानों पर करीब 12 घंटे तक की जांच पड़ताल।
इरफान सोलंकी के घर मिले डायरियों में काली कमाई का सच आया सामने।
प्राइमा फेसी जांच में सामने आया की 2016 से 2022 तक विधायक रहने के दौरान इरफान की संपत्ति में 282 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है।
कानपुर पुलिस द्वारा इरफान के खिलाफ दर्ज करीब 10 मुकदमों के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस हुआ था दर्ज।
इरफान और उसके सहयोगियों के खिलाफ वसूली, नजूल, निजी और सरकारी भूमि पर कब्जा करने अवैध निर्माण और बिक्री से संबंधित 17 मुकदमे दर्ज है।
सपा नेत्री नूरी शौकत की ठिकानों पर भी ED ने की थी रेड।
नूरी शौकत से भी ED ने की पूछताछ और बयान किया दर्ज।