यूपी/प्रयागराज..
माफिया अतीक की लगभग 8 करोड़ कीमत की जमीन का खुलासा अतीक ने दबंगई के बल पर अपने नाम कराई थी जमीन गैंगस्टर एक्ट में कुर्क की तैयारी, बन गई फ़ाइल अब होगी कुर्की 08 करोड़ कीमत की 560 वर्ग गज जमीन का पता चला यह जमीन अतीक ने दबंगई के बल पर अर्जित की थी, अतीक पर बिल्डरों को धमकाकर ये जमीन हड़पने का आरोप पुलिस के जांच में खुलासा प्रयागराज के करेली में है जमीन प्लॉटिंग करने वाले बिल्डर से जबरदस्ती हड़पा था अतीक ने डीसीपी सिटी ने प्रॉपर्टी को गैंगस्टर एक्ट में कुर्की करने का रिपोर्ट तैयार की।
Report Saikh Faizur Rahman
