बूढ़नपुर तहसील के सपा के युवा नेताओं द्वारा डॉक्टर दिनेश यादव को युवजन सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर एवं प्रथम आगमन पर सपा के युवा नेता मकरंद यादव के नेतृत्व में सैकड़ो सफाईयों ने बूढ़नपुर चौक पर अपने नेता का फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया डॉक्टर दिनेश यादव ने क्षेत्र के सपाइयों का आभार व्यक्त किया और कहा कि निश्चित रूप से आप लोगों की प्रेम और लोक प्रियता की बदौलत मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा यह जिम्मेदारी सौपी गई है आगामी लोकसभा चुनाव में हम युवाओं की जिम्मेदारी और भी बढ़ चुकी है कि आजमगढ़ की दोनों सीटों पर सपा के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजय दिलाने की जरूरत है वैसे तो आजमगढ़ को सपा का गढ़ माना जाता है फिर भी हमें एक बड़ी जीत देने की जरूरत है युवजन नेता मकरंद यादव ने कहा कि हम युवा बहुत प्रसन्नचित हैं कि डॉक्टर दिनेश को राष्ट्रीय युवजन उपाध्यक्ष बनाया गया निश्चित रूप से यह बड़ी ही सराहनी पहल है हम युवाओं को डॉक्टर दिनेश जैसा नेतृत्व मिल गया है। हमे आगामी लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से एक बड़ी जीत की तरफ अग्रसर है युवजन नेता रंजीत राजभर ने कहा कि सपा के विकास कार्यों को हम भूल नहीं सकते आगामी लोकसभा चुनाव में जनता सपा के पक्ष में मतदान करके बीजेपी को सत्ता से खदेड़ने का काम करेगी युवजन नेता प्रमोद उर्फ मुन्ना यादव ने सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि निश्चित रूप से यह बड़ी ही सराहनी पहल है हमारे बीच का ही हमारा नेतृत्व करेगा इससे बड़ी गौरव की बात और कोई नहीं हो सकती इस मौके पर कन्हैया सिंह, राजेश यादव,मूलचंद यादव, हरिलाल राजभर,अमित सिंह, मखडू,डॉक्टर नरेंद्रनाथ यादव, बलवंत यादव, हरहर महादेव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Report: सह संपादक अजय प्रकाश