Satyavan Samachar

संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

दीदारगंज-आजमगढ़

मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के फुलेश गांव में शानिवार के दिन के दोपहर दो बजे के बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर समाज सुधार समिति फुलेश के पदाधिकारियों
कार्यकर्ताओं ,श्रद्धालुओ एवं ग्रामीणों नें गांव स्थित बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा के पास से गाजे बाजे झंडे डंडे के साथ संत शिरोमणि संत रविदास जी की शोभा यात्रा निकाली गई जो गांव से होते हुए फुलेश बाजार तक पहुंची पुनः वहां से वापस आम्बेडकर प्रतिमा के पास पहुची जहां पर सभी ने बारी बारी से संत रविदास जी व भगवान गौतम बुद्ध की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर पूजन अर्चन किए। इसके बाद संत शिरोमणि संत रविदास जी के जीवन ,ब्यक्तित्व कृतित्व पर उपस्थित लोगों ने प्रकाश डालते हुए कहा कि संत रविदास जी का जन्म15वीं सताब्दी में एक मोची परिवार में वाराणसी में हुआ था इनके पिता जी जाति के अनुसार जूता बनाने का कार्य करते थे संत रविदास जी संत परम्परा के एक  नेतृत्व कर्ता थे उनकी ईश्वर में असीम आस्था थी उन्होंने समाज कल्याण के लिए क़ई आद्धायात्मिक और सामाजिक संदेश दिए ।इस अवसर बाबा साहब डा0भीम राव आम्बेडकर समाज सुधार समिति फुलेश के अध्यक्ष नंदलाल, अभिषेक कुमार, उपाध्यक्ष कुंदन लाल गौतम, अजीत राव, सुजीत गौतम, शशि गौतम, सतवंत, सुरेश गौतम, विशाल राजभर, विजेंद्र गौतम, लालमन गौतम, सिकंदर गौतम सहित सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे।शांतिपूर्ण ढंग से शोभा यात्रा निकालनें के लिए दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार दलबल के साथ मौके पर मौजूद थे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दमोह जिले में लगातार 10 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रही महिला लीलाबाई के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में में बरामद हुई दो पेटी से अधिक अवैध शराब !

जिला दमोह मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जहां पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के बलारपुर ग्राम में एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब का व्यापार किया जाता है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा कई बार पकड़वाया गया उसी क्रम में इस बार भी भगवती मानव कल्याण संगठन के

Read More »

पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं व 8वीं बोर्ड की सत्र -2023-24 की अंक सूची का वितरण !

आज दिनांक 28-11-2024 को पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में CAC महोदय श्री रामबाबू मेहरा जी के द्वारा जन शिक्षा केंद्र नसीरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के सभी संस्थाप्रधानों को NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं एवं 8 वीं की गत वर्ष -2023-24 की अंक

Read More »

जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ का आयोजन।

अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत सी.ओ. कॉलोनी कस्बा अजीतमल में जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अशोक कुमार दुबे के निज निवास पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सनातनियो में धर्म का प्रचार प्रसार करना तथा प्रत्येक धार्मिक स्थलों पर विलुप्त होते

Read More »

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के दौरान फिजिकल बैलेट सिस्टम शुरू करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज की।

 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया कि सुप्रीम कोर्ट ने इंजीलवादी डाॅ. केए पाॅल द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) खारिज कर दी। जिसमें भारतीय चुनावों में फिजिकल बैलेट पेपर से मतदान फिर से शुरू करने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति पीबी वराले की पीठ ने मामले

Read More »