Satyavan Samachar

प्रतीक्षारत सूची वाले हज यात्रियों को मिली मंजूरी !

नई दिल्ली।

भारतीय हज समिति के तहत 2024 में हज पर जाने का इंतजार कर रहे 34,000 हजार तीर्थयात्रियों में से 10,000 से अधिक तीर्थयात्रियों को मंजूरी मिल गई है।हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ श्री लियाकत अली अफाकी ने कहा कि सीटें रद्द होने और अग्रिम भुगतान जमा न होने के कारण रिक्त सीटों को भरने के लिए सूची को मंजूरी दे दी गई है।छत्तीसगढ़ से 82, दिल्ली से 440, गुजरात से 1594, हरियाणा से 1594, कर्नाटक से 23, केरल से 1380, मध्य प्रदेश से 1561, महाराष्ट्र से 558, मणिपुर से 2499, तमिलनाडु से 50, तमिलनाडु से 633 और तमिलनाडु से 1316 मिले। श्री अफाकी ने आगे बताया कि प्रतीक्षा सूची से अनुमोदित तीर्थयात्रियों के लिए हज खर्च की पहली किस्त और दूसरी किस्त की कुल राशि -/2,51,800 है।भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) की किसी भी शाखा में 10 मार्च 2024 तक या उससे पहले भारतीय हज समिति के खाते में जमा करें। जबकि मूल अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट (मशीन से पढ़ने योग्य), हज आवेदन पत्र, जमा की गई पे-इन स्लिप/ऑनलाइन रसीद की प्रति, मेडिकल स्क्रीनिंग और फिटनेस प्रमाणपत्र, शपथ पत्र/संविदा और अन्य नियत तिथि तक आवश्यक दस्तावेज अपनी संबंधित प्रांतीय हज समिति को जमा करें।भारतीय हज समिति के मुख्य कार्यकारी श्री लियाकत अली अफाकी ने तीर्थयात्रियों से किसी भी जानकारी के लिए भारतीय हज समिति या राज्य हज समितियों के कार्यालयों से संपर्क करने की अपील की।किसी भी दुष्प्रचार एवं अफवाह का शिकार न बनें। हज रद्द करने के सबसे अधिक अनुरोध महाराष्ट्र से 1680, उत्तर प्रदेश से 1440, कर्नाटक से 1014, तेलंगाना से 943 और जम्मू-कश्मीर से 908 प्राप्त हुए हैं। जबकि प्रतीक्षा सूची में सबसे ज्यादा 8022 आवेदन केरल से हैं। जबकि महाराष्ट्र से 7659, गुजरात से 7193 और टांगना से 3416 आवेदन आए हैं।जिन तीर्थयात्रियों ने हज खर्च की पहली किस्त जमा कर दी है, उनसे अनुरोध है कि वे 10 मार्च 2024 को या उससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) की किसी भी शाखा में दूसरी किस्त -/1,70,000 का भुगतान करें। भारत की समिति का लेखा-जोखा – सऊदी अरब का हवाई किराया और खर्च तय होने के बाद जल्द ही तीसरी किस्त की घोषणा की जाएगी।भारतीय हज समिति के मुख्य कार्यकारी श्री लियाकत अली अफाकी ने तीर्थयात्रियों से किसी भी जानकारी के लिए भारतीय हज समिति या राज्य हज समितियों के कार्यालयों से संपर्क करने की अपील की। किसी भी दुष्प्रचार एवं अफवाह का शिकार न बनें।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दमोह जिले में लगातार 10 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रही महिला लीलाबाई के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में में बरामद हुई दो पेटी से अधिक अवैध शराब !

जिला दमोह मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जहां पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के बलारपुर ग्राम में एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब का व्यापार किया जाता है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा कई बार पकड़वाया गया उसी क्रम में इस बार भी भगवती मानव कल्याण संगठन के

Read More »

पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं व 8वीं बोर्ड की सत्र -2023-24 की अंक सूची का वितरण !

आज दिनांक 28-11-2024 को पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में CAC महोदय श्री रामबाबू मेहरा जी के द्वारा जन शिक्षा केंद्र नसीरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के सभी संस्थाप्रधानों को NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं एवं 8 वीं की गत वर्ष -2023-24 की अंक

Read More »

जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ का आयोजन।

अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत सी.ओ. कॉलोनी कस्बा अजीतमल में जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अशोक कुमार दुबे के निज निवास पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सनातनियो में धर्म का प्रचार प्रसार करना तथा प्रत्येक धार्मिक स्थलों पर विलुप्त होते

Read More »

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के दौरान फिजिकल बैलेट सिस्टम शुरू करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज की।

 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया कि सुप्रीम कोर्ट ने इंजीलवादी डाॅ. केए पाॅल द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) खारिज कर दी। जिसमें भारतीय चुनावों में फिजिकल बैलेट पेपर से मतदान फिर से शुरू करने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति पीबी वराले की पीठ ने मामले

Read More »