Satyavan Samachar

प्रतीक्षारत सूची वाले हज यात्रियों को मिली मंजूरी !

नई दिल्ली।

भारतीय हज समिति के तहत 2024 में हज पर जाने का इंतजार कर रहे 34,000 हजार तीर्थयात्रियों में से 10,000 से अधिक तीर्थयात्रियों को मंजूरी मिल गई है।हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ श्री लियाकत अली अफाकी ने कहा कि सीटें रद्द होने और अग्रिम भुगतान जमा न होने के कारण रिक्त सीटों को भरने के लिए सूची को मंजूरी दे दी गई है।छत्तीसगढ़ से 82, दिल्ली से 440, गुजरात से 1594, हरियाणा से 1594, कर्नाटक से 23, केरल से 1380, मध्य प्रदेश से 1561, महाराष्ट्र से 558, मणिपुर से 2499, तमिलनाडु से 50, तमिलनाडु से 633 और तमिलनाडु से 1316 मिले। श्री अफाकी ने आगे बताया कि प्रतीक्षा सूची से अनुमोदित तीर्थयात्रियों के लिए हज खर्च की पहली किस्त और दूसरी किस्त की कुल राशि -/2,51,800 है।भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) की किसी भी शाखा में 10 मार्च 2024 तक या उससे पहले भारतीय हज समिति के खाते में जमा करें। जबकि मूल अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट (मशीन से पढ़ने योग्य), हज आवेदन पत्र, जमा की गई पे-इन स्लिप/ऑनलाइन रसीद की प्रति, मेडिकल स्क्रीनिंग और फिटनेस प्रमाणपत्र, शपथ पत्र/संविदा और अन्य नियत तिथि तक आवश्यक दस्तावेज अपनी संबंधित प्रांतीय हज समिति को जमा करें।भारतीय हज समिति के मुख्य कार्यकारी श्री लियाकत अली अफाकी ने तीर्थयात्रियों से किसी भी जानकारी के लिए भारतीय हज समिति या राज्य हज समितियों के कार्यालयों से संपर्क करने की अपील की।किसी भी दुष्प्रचार एवं अफवाह का शिकार न बनें। हज रद्द करने के सबसे अधिक अनुरोध महाराष्ट्र से 1680, उत्तर प्रदेश से 1440, कर्नाटक से 1014, तेलंगाना से 943 और जम्मू-कश्मीर से 908 प्राप्त हुए हैं। जबकि प्रतीक्षा सूची में सबसे ज्यादा 8022 आवेदन केरल से हैं। जबकि महाराष्ट्र से 7659, गुजरात से 7193 और टांगना से 3416 आवेदन आए हैं।जिन तीर्थयात्रियों ने हज खर्च की पहली किस्त जमा कर दी है, उनसे अनुरोध है कि वे 10 मार्च 2024 को या उससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) की किसी भी शाखा में दूसरी किस्त -/1,70,000 का भुगतान करें। भारत की समिति का लेखा-जोखा – सऊदी अरब का हवाई किराया और खर्च तय होने के बाद जल्द ही तीसरी किस्त की घोषणा की जाएगी।भारतीय हज समिति के मुख्य कार्यकारी श्री लियाकत अली अफाकी ने तीर्थयात्रियों से किसी भी जानकारी के लिए भारतीय हज समिति या राज्य हज समितियों के कार्यालयों से संपर्क करने की अपील की। किसी भी दुष्प्रचार एवं अफवाह का शिकार न बनें।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दुल्हन लाने से पहले घर की छत पर चढ़ गए दो दूल्हे… हवा में उड़ा दिए 20 लाख

गोरखपुर। सिद्धार्थनगर में शादी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। यहां दो भाइयों की एक ही दिन शादी थी। लेकिन बारात निकलने से पहले दोनों ने घर की छत पर जाकर ऐसा काम किया कि नीचे भीड़ एकत्रित हो गई। ऐसा भी क्या कर डाला दोनों ने

Read More »

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है !

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है ! कुंदरकी के थाना अध्यक्ष, मीरापुर पुलिस अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,डीसीपी सेंट्रल कानपुर, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट, कर्नलगंज इंस्पेक्टर ऐसे अधिकारी सरकार के साथ मिलकर बेईमानी करवा रहे हैं.. कानपुर के कमिश्नर से बात हुई मैने कहा कम से कम कैरियर के आखिरी दौर में दाग लगवा के

Read More »

मिशन शक्ति के विशेष अभियान के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं/बालिकाओं को किया जागरुक ।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के दृष्टिगतः- आज दिनांक 21.11.2024 को जनपद आजमगढ़ के समस्त थानो में गठित मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान

Read More »

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की मनाई गई जयंती

जिला सागर मध्यप्रदेश आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती मनाई गई इस अवसर पर उपस्थित होकर कांग्रेस जनों ने स्व इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके योगदान को याद किया और अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया उपस्थित कांग्रेस जनों में प्रमुख रूप से बरिस्ठ कांग्रेस

Read More »