Satyavan Samachar

सपा सांसद डिंपल यादव का बयान , सपा और कांग्रेस को टूटने पर बोली डिंपल यादव !

मैनपुरी

समाजवादी को जिन्हे जहा से चुनाव लड़ाना है हम लोग ऑलरेडी डिजिशन ले चुके है और में समझती हु मजबूती के साथ समाजवादी पार्टी भाजपा का सामना करने जा रही है।

बसपा के साथ गठबंधन को लेकर कहा की बसपा के बारे में कुछ नही कह सकती।

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा दिए जाने पर बोली डिंपल यादव

में समझती हु की चुनाव के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य जी पार्टी में आए थे जो की चुनाव नही जीत पाए थे उसके बाबजूद भी समाजवादी पार्टी ने उन्हें एमएलसी बनाकर विधानसभा में भेजने काम किया और हम स्वामी प्रसाद मौर्य जी का पूरा सम्मान करते हे।

पल्लवी पटेल को नाराजगी पर बोली डिंपल यादव

पल्लवी पटेल जी बो मेरी बहन जैसी और बहुत सम्मान है मेरे दिल में उनके लिए समाजवादी के सिंबल से वह लड़ी थी और जीती थी और हम चाहते थे की उनकी माता जी लड़े और जीते और सदन पहुंचे लेकिन वह अपने अपनी पार्टी के सिंबल से लड़ी और पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी के सिंबल से लड़ी और सदन तक पहुंची और मुझे खुशी है और अगर आगे भी ऐसी कोई बात होगी तो पूरा समर्थन करेंगे पल्लवी पटेल जी का।

कांग्रेस गठबंधन पर बोली डिंपल यादव

लगातार वरिष्ठ नेता बात कर रहे कुछ होता है तो पता चला जायेगा।

राहुल गांधी की न्याय यात्रा में अखिलेश यादव के शामिल होने पर बोली डिंपल यादव

मैं तो मैनपुरी में हूं क्योंकि यह क्षेत्र मेरा है मुझे नहीं पता क्या डिसीजन हो रहा है

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी लिस्ट में शिवपाल यादव का नाम न होने पर बोली डिंपल यादव

बो समाजवादी पार्टी का मामला है जल्दी पता चल जायेगा कोन कहा से लड़ रहा है

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा लीक होने पर बोली डिंपल यादव

यह भर्ती जो निकली है आज आपको पता है कितनी धांधली हुई है पहले से ही पेपर लीक हो गया है तो सरकार इस तरह जब-जब इलेक्शन आएंगे इस तरह के मुद्दे लेकर आएगी।

उत्तर प्रदेश सरकार को एक कमेटी बनाकर उसकी जांच करनी चाहिए क्योंकि ये अन्याय होगा युवाओं के साथ पेपर लीक हुआ तो युवाओं के साथ अन्याय होगा अगर इस तरह को भर्ती आगे बढ़ती है तो।

Saikh Faizur Rahman

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

Breaking News Azamgarh

फूलपुर/ आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील नवगत एसडीएम को ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ ने धूमधाम से आजमगढ़ जिला कार्यालय पर किया सम्मानि, सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी

Read More »

मुख्यमंत्री की पहल से पुनर्जीवित हुई नून नदी, फिर लौटी हरियाली और पहचान।

मुख्यमंत्री की पहल से पुनर्जीवित हुई नून नदी, फिर लौटी हरियाली और पहचान एक जिला – एक नदी’ अभियान से नून नदी को मिला नया

Read More »

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने की धुनाई,किया पुलिस के हवाले।

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की ग्रामीणों ने की धुनाई,किया पुलिस के हवाले, माहुल(आजमगढ़)अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को प्रेमिका से मिलने

Read More »