Satyavan Samachar

अपह्रत बालक को पुलिस ने परिवारजनों को किया सुपुर्द

दिबियापुर/औरैया:

दादी सत्यवती ने दर्ज कराई थी अपने नाती गोलू की गुमशुदगी दर्ज !

नाती को पाकर दादी का खुशी से खिल उठा चेहरा !

दिनांक 27/09/2023 को वादिनी सत्यवती निवासी ग्राम सेहुद ने थाना दिबियापुर में दिया था लिखित प्रार्थना पत्र !

दिबियापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कर उपनिरीक्षक सोनी रावत द्वारा संपादित की जा रही थी विवेचना !

उपनिक्षक चौकी प्रभारी N.T.P.C. सोनी रावत मय हमराह के अथक प्रयास के बाद अपह्रत बालक को सकुशल किया बरामद !

वादिनी सत्यवती को नाती गोलू को पुलिस ने सकुशल किया सुपुर्द !

Ajay Yadav
Author: Ajay Yadav

Read More

मनमाने ढंग से जबरन करा दिया गया आबादी में नाली निर्माण नायब तहसीलदार पर पीड़ित ने विपक्षी से प्रभावित होने का लगाया आरोप !

आलापुर (अम्बेडकर नगर) तमाम शिकायतों के बावजूद भी तहसील एवं पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में आबादी की भूमि से जबरन नाली निर्माण कराए जाने की

Read More »