औरैया _ न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार:दबंग कर रहे प्लाट पर जबरन कब्जा, अधिकारियों से शिकायत के बाद भी पीड़ित को नहीं मिल रहा न्याय..
दंबगो द्वारा प्लाट पर जबरन कब्जा करने का पीड़ित ने लगाया आरोप, नही सुनवाई कर रहे अधिकारी, दंबगो के हौसले बुलंद दें रहे जातिसूचक गालियां एवं धमकी.
सांसद महोदय से न्याय दिलाने के लिए लगाई गुहार, सांसद के आदेश पर भी पीड़ित को नहीं मिला न्याय.. दंबग दे रहे धमकी
आपको बताते चलें पीड़ित राजेश कुमार कठेरिया ग्राम मोहम्मदाबाद थाना अछल्दा ने सन 1995 में एक प्लाट गांव के निवासी भगवती देवी पत्नी राजाराम से खरीदा था, उस वक्त भगवती देवी ने 7 प्लाट अलग अलग लोगों को बेचे थें, जिसमें 6 प्लाट पर लोगों ने अपने मकान तैयार कर लिया, पीड़ित राजेश कुमार कठेरिया की दैनिक स्तिथि बेहद नाज़ुक थी, इस कारण अपने प्लाट पर निर्माण कार्य नहीं करा पाया,
भगवती देवी ने प्लाट के पीछे की बाकी बची जमीन विनोद यादव एवं पप्पू यादव को बेंच दी,
अब पीड़ित ने अपने प्लाट पर निर्माण कार्य कराने के लिए मैटेरियल लेकर पहुंचा तो दबंग विनोद यादव एवं पप्पू यादव ने निर्माण के लिए लाये गये समान को रोड पर फेंककर पीड़ित के साथ गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दिया और प्लाट पर जबरन कब्जा करने का प्रयास करने का लगाया पीड़ित ने आरोप
पीड़ित ने थाना प्रभारी, उपजिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सांसद राम शंकर कठेरिया को लिखित शिकायतीपत्र देकर न्याय की गुहार लगा रहा है,
सांसद महोदय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय थाना प्रभारी को निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई के लिए आदेशित भी किया, परन्तु अभी तक पीड़ित अधिकारियों के चौखट पर दर दर भटक रहा नही हो रही कोई सुनवाई,
अब देखने वाली बात यह है कि क्या पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय या यू ही दबंगों की दंबगई रहेगी बरकरार, या पीड़ित परिवार उच्चाधिकारियों के चौखट पर दर दर भटकता रहेगा,
अछल्दा थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद का है पूरा मामला,
रिपोर्ट – सुधीर सिंह राजपूत