औरैया दिबियापुर महामाया पॉलिटेक्निक स्कूल के बाहर एक दुकान में रखा सिलेंडर अचानक फटने से दुकान में लगी आग
सिलेंडर के फटने से लगी आग दुकान में रखा सारा सामान जलकर हुआ खाक
चाय पानी की दुकान पर रखा सिलेंडर अचानक फटने से झोपड़ी में लगी आग बुझाने का बहुत किया प्रयास लेकिन आग पर काबू पाना हुआ असफल
क्षण भर में आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक ही पल में सारा सामान जलकर किया राख
पीड़ित दुकानदार आग की लपटों को देखकर रो-रो कर दुकानदार का हुआ बुरा हाल
पीड़ित दुकानदार खाद्य सामग्री बेचकर करता था अपने जीवन यापन और परिवार का भरण पोषण क्षण भर में आग की लपटों ने छीन लिया मुंह का निवाला व रोजगार तक
आग लगने की सूचना मिलते ही एनटीपीसी चौकी इंचार्ज सोनी रावत मैं हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तब तक आग ने अपना विकराल रूप दिखला दिया था
चौकी इंचार्ज सोनी रावत ने पीड़ित दुकानदार से ली घटनास्थल की जानकारी
दिबियापुर थाना क्षेत्र के कन्हाई का पूर्व महामाया पॉलिटेक्निक स्कूल के बाहर की घटना
Report: सुधीर सिंह राजपूत