रवि राजपूत जिला संवाददाता
औरैया विधानसभा सत्र के दौरान बिधूना विधानसभा की विधायिका श्रीमती रेखा वर्मा द्वारा बिधूना क्षेत्र की जनकल्याणकारी योजनाओं की मांग करने के साथ-साथ याकूबपुर को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग उठाई जाने पर यहा के लोगों में हर्ष का माहौल है तथा लोगों ने एकत्रित होकर के विधायिका रेखा वर्मा का आभार व्यक्त किया है जैसा )कि पूर्व से ही युवा समाजसेवी रविंद्र राजपूत रवि द्वारा कई बार याकूबपुर को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग की जाती रही है इसी को बल प्रदान करते हुए मौजूदा सत्र में बिधूना विधानसभा की विधायक का द्वारा पंचायत की पुरजोर वकालत करने पर याकूबपुर वास बहुत ही उत्साहित है तथा सरकार से निवेदन करते हैं कि इस समस्या को तत्काल प्रभाव से निस्तारित करते हुए इसे असली जामा पहनाने की कृपा करें जिससे याकूबपुर तथा उसके क्षेत्र के आसपास का विकास हो सके खुशी जाहिर करने वालों में सचिन स्वर्णकार प्रधान नीलम राजपूत पूर्व जिला पंचायत सदस्य गंगा सिंह सेंगर राम शंकर वर्मा शिवम गुप्ता कमलेश कुमार राजेश राजपूत डॉ गंगा दयाल अरविंद प्रताप भारत सिंह सिंह डॉ प्रभाकर आदि लोग रहे