अजीतमल/औरैया-
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के निर्देशन में जनपद औरैया मे वाराणसी का ज्ञानव्यापी व बागपत का लाक्षागृह प्रकरण के सम्बन्ध में मा0 न्यायालय द्वारा दिए गये निर्णय के फलस्वरूप व हल्दवानी प्रकरण के चलते शांति व्यव्यस्था हेतु अजीतमल थाना प्रभारी द्वारा अपने क्षेत्रांतर्गत जुम्मा की नमाज पर मस्जिद के पास शांति व्यवस्था ड्यूटी चैकिंग व निरंतर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को पूर्णरूप से सतर्क एवं मुस्तैद रहकर सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।
