Satyavan Samachar

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,पिता ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

दीदारगंज-आजमगढ़
दीदारगंज थाना क्षेत्र के डिघिया गांव में बीती रात विवाहिता की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो हो जाने पर परिवार में मातम छा गया है सूचना पर पहुँचे विवाहिता के पिता ने अपनी बेटी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डिघियां गांव में बीती रात ललिता(30)पत्नी सुरेन्द यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। विवाहिता के पति सुरेंद्र यादव का कहना है कि रात में बेड से गिर गयी थी। रात में ही भेड़िया बाजार में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गयी। सुरेंद्र यादव की शादी 12मई 2019 में ललिता पुत्री विजय लाल यादव निवासी गांव ईशरपार खास थाना तहबररपुर जनपद आजमगढ़ में हुई थी। मृतक के पिता विजय लाल यादव पुत्र सुखदेव का आरोप है कि ससुराल पक्ष प्रताड़ित करता था। प्रताड़ना के चलते बेटी की मौत हुई है । सुरेंद्र यादव के पास एक लड़का ऋषभ डेढ़ वर्ष का है। दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या या आत्महत्या की पुष्टि होगी। रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »