पूरा मामला थाना फरियाद क्षेत्र के अंतर्गत गांव मंडेला के भट्टे के पास से जुड़ा हुआ है
आज दिनांक 28 1 2024 को फिरोजाबाद जिले के थाना फरिहा क्षेत्र में एक लावारिस बक्सा सड़क किनारे पड़ा हुआ ग्रामीण ने देखा । ग्रामीण बक्से में सोने ,चांदी की जेवरात होने की उम्मीद लगा रहे थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बक्से को खोला तो उनके होश उड़ गए । बक्से के अंदर एक अज्ञात युवक का कंकाल निकला जो पहचान में नहीं आ रहा था।
हाथवंत मुस्तफाबाद रोड पर नहर किनारे रविवार को एक बक्सा पड़ा होने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीण बक्से में सोने चांदी के जेवरात होने का अंदाजा लगा रहे थे। तभी ग्रामीणों ने लावारिस बक्सा पड़ा होने की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बक्से को खोला तो नजारा देखकर सभी लोग हैरान रह गए। बख्शे में एक नर कंकाल पड़ा हुआ था। सीओ श्यामजीत ने बताया कि रविवार को उनके पास ग्राम प्रधान मढ़ाना का फोन आया कि एक लावारिस बक्सा नहर किनारे पड़ा हुआ है । बक्से को खोलकर देखा गया तो उसमें नर कंकाल का शव बुरी तरह गल चुका था। एक नीले रंग का लोअर और कंबल बरामद हुआ है। फील्ड यूनिट ने सैंपल लिया है। कंकाल के शरीर के बाल छोटे हैं। इसलिए प्रतीत हो रहा है कि किसी युवक का शव है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कंकाल को पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ ने बताया कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जल्दी ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।