Satyavan Samachar

औरैया जिला प्रशासन के आँख बंद कर की कार्यवाही !

सुधिर सिंह राजपूत: 

औरैया जिला प्रशासन के आँख बंद कर कार्यवाही करने पर राष्ट्रीय सहारा अख़बार के ब्यूरोचीफ जयेश दुबे ने अपना सिर मुडाकर किया विरोध प्रदर्शन l पिता के नाम मिला प्रधान मंत्री आवास, पिता की मृत्यु के बाद माता है मकान की स्वामीनी, जयेश दुबे ने बताया की जिला प्रशासन ने जब उनके नाम से धारा 67 की कार्रवाई की तब उन्होंने तहसीलदार को बताया कि माता के नाम मकान है उन पर कार्रवाई कीजिए साथ ही 2003 में हाई कोर्ट का आया स्टे भी दिखाया। जिला प्रशासन ने जानबूझकर जयेश दुबे के नाम कार्रवाई कर माताजी का मकान गिरा दिया। उन्होंने बताया की मकान पहले से बना था बाउंड्री पूर्वजों के द्वारा बनाई गई थी फिर भूमाफिया वह कैसे, शासन की इस कार्रवाई से लोगों को वरिष्ठ पत्रकार के लिए वह माफिया कहने का मौका मिल गया है, जयेश दुबे ने शासन प्रशासन से मांग की है की नियम विरुद्ध कार्रवाई करने वाले जिला प्रशासन के अधिकारियों और अपराधी प्रवृत्ति के लोग जो वरिष्ठ पत्रकार को माफिया लिख रहे हैं। उन पर कार्रवाई की जाए।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

प्रमुख भारतीय व्यवसायी अडानी की कंपनी और..??

प्रमुख भारतीय व्यवसायी अडानी की कंपनी और सहयोगियों भारत के चार राज्यों में सोलर ऊर्जा ठेका प्राप्त करने के प्रकरण को अमेरिका में अवांछित हवा देने और आरोप लगाने वाले अमरीकी जांचकर्ता CEC मुखिया गैंगस्टर ने ट्रम्प के सत्ता में वापसी निश्चित होने बाद दो साल पहले ही आज इस्तीफा दे दिया है! अमरीकी जांचकर्ता

Read More »

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज इकाना स्टेडियम में शो ?

लखनऊ पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज इकाना स्टेडियम में शो शो से पहले नगर निगम ने जारी किया इकाना स्टेडियम प्रबंधक को नोटिस स्वच्छ भारत मिशन के अनुपालन में जारी किया गया नोटिस कूड़ा प्रबंधन को लेकर जारी किया है नोटिस परिसर के अंदर सूखा व गीला कूड़ा अलग करने को लेकर नोटिस गीले

Read More »

दुल्हन लाने से पहले घर की छत पर चढ़ गए दो दूल्हे… हवा में उड़ा दिए 20 लाख

गोरखपुर। सिद्धार्थनगर में शादी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। यहां दो भाइयों की एक ही दिन शादी थी। लेकिन बारात निकलने से पहले दोनों ने घर की छत पर जाकर ऐसा काम किया कि नीचे भीड़ एकत्रित हो गई। ऐसा भी क्या कर डाला दोनों ने

Read More »

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है !

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है ! कुंदरकी के थाना अध्यक्ष, मीरापुर पुलिस अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,डीसीपी सेंट्रल कानपुर, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट, कर्नलगंज इंस्पेक्टर ऐसे अधिकारी सरकार के साथ मिलकर बेईमानी करवा रहे हैं.. कानपुर के कमिश्नर से बात हुई मैने कहा कम से कम कैरियर के आखिरी दौर में दाग लगवा के

Read More »