Satyavan Samachar

पशु अस्पताल से चोरी किये गये सामान के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार व 02 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में

आजमगढ़ थाना- सरायमीर

चोरी की घटना का सफल अनावरण; पशु अस्पताल से चोरी गये सामान के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार व 02 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में,

पूर्व की घटना –
दिनांक 16.01.2024 को शाम लगभग 4.30 से 5 बजे के बीच में पशु अस्पताल मिर्जापुर के खिड़की का जंगला निकालकर सामानो की चोरी की गई तथा सरहंगई व मनबढई में चोरी करते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया गया। जिसमें चोरी करने वालो का वीडियो व चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है, इस सम्बन्ध में आवेदक साजिद उमर खान पुत्र जलील खान वर्तमान पता प0प्र0अ0 ब्लाक मिर्जापुर आजमगढ़ मूल पता ग्राम गुलामी का पुरा थाना कोतवाली सदर जनपद आजमगढ़ के प्राप्त प्रा0पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर दिनांक- 17.01.2024 को मु0अ0सं0 24/2024 धारा 380 भादवि थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया था ।

गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक- 17.01.2024 को उ0नि0 अशोक कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 02 बाल अपचारी व अभियुक्तगण 3. मो0 आरिफ पुत्र रहमत अली ग्राम हुसैनाबाद थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष 4. उमाकान्त यादव पुत्र धर्मदेव यादव ग्राम डण्डवा मुस्तफाबाद थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष को 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ पोखरे के किनारे से पुलिस हिरासत में लिया गया।

पूछताछ का विवरण-

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि साहब दिनांक 16.01.24 को शाम के वक्त हम लोगो ने पशु अस्पताल मिर्जापुर ग्राम सिकहुला में अस्पताल की खिड़की का जंगला का राड निकालकर हम लोगो ने कुछ सामान का चोरी किया था आज हम लोग व्यापारी को बेचने के लिए बुलाये थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया तथा मौके पर जूट की बोरी के बारे में पूछने पर बताये कि साहब इसी बोरी में चोरी का सामान हम लोगो ने रखा है जिसको खोलकर देखा गया कि 05 छोटा लोहे का पाइप व 01 बड़ा लोहे का पाइप व 01 लोहे का स्टोप व 02 लोहे का प्लेट बरामद हुआ तथा व्यापारी ने अपना नाम 5. धीरज गुप्ता उर्फ गोलू पुत्र छोटेलाल ग्राम लाहीडीह थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष बताया तथा मु0अ0सं0 024/2024 धारा 380 भादवि थाना सरायमीर आजमगढ़ में धारा 411/413/414/34 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी तथा दिनांक 18.01.2024 को मु0अ0सं0- 26/2024 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ बनाम उमाकान्त यादव पुत्र धर्मदेव यादव सा0 डण्डवा मुस्तफाबाद थाना सरायमीर जनपद आजमगढ उम्र करीब 22 वर्ष के पंजीकृत किया गया ।
➡ उपरोक्त सभी बाल अपचारी व अभियुक्तगणो को दिनांक 17.01.2024 को सिकहुला पोखरे के पास से समय करीब 23.15 बजे पुलिस हिरासत लिया गया तथा चालान मा0 न्यायालय किया गया ।

Shashank Yadav
Author: Shashank Yadav

Read More

दीपावली से पहले मिलने लगे निशुल्क एलपीजी सिलेंडर, 1.86 करोड़ परिवार को मिलेगा लाभ

योगी सरकार ने जारी किया निशुल्क एलपीजी सिलेंडर वितरण का शासनादेश शासनादेश जारी हाेते ही वितरित किये जाने लगे निशुल्क एलपीजी सिलेंडर पिछले वर्ष 1.85 करोड़ परिवार ने उठाया था निशुल्क एलपीजी सिलेंडर का लाभ हर वर्ष साल में दो बार होली और दीपावली के अवसर पर वितरित किया जाता है निशुल्क एलपीजी सिलेंडर लखनऊ,

Read More »

त्योहार के मद्देनजर व्यापार मंडल ने साप्ताहिक बंदी खुलवाए जाने को लेकर उप जिलाधिकारी के साथ की अहम बैठक

औरैया,,जनपद के अखिल भारतीय व्यापारी महा संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार को अजीतमल तहसील सभागार में बाबरपुर,अजीतमल, मुरादगंज, भीखेपुर, अटसू ,आदि क्षेत्रों के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के साथ अहम बैठक की जिसमें क्षेत्रीय व्यापारियों ने जनपद में दीपावली त्यौहार के मद्देनजर साप्ताहिक बंदी खुलवाए जाने की मांग की है,साथ

Read More »

स्वर्गीय भुज्जी लाल सेन जी की पुण्यतिथि में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मुख्य सचिव पहुंचे !

जिला दमोह मध्य प्रदेश श्री शक्तिपुत्र जी महाराज ने कहा मेरा अनन्य भक्त थे स्वर्गीय भुज्जीलाल सेन जी दमोह:-भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में जबेरा तहसील अंतर्गत ग्राम सड़क हरदुआ में 5 घंटे का अखंड दुर्गा चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया गया दुर्गा चालीसा के

Read More »

मिशन शक्ति फेज 5.0 को सफल बनाने में सराहनीय कार्य करने वाली महिला बीट पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

श्री हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु किये गये कार्यों के अन्तर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओ व एकीकृत हेल्प लाइन न. UP 112, महिला हेल्प लाइन न. 1090, चिल्ड्रेन हे0ला0न0 1098,साइबर अपराध हे0ला0न0 1030 ,मुख्यमंत्री हे0ला0न0 1076, POSH एक्ट आदि की बरामदगी तथा

Read More »