सुधीर सिंह राजपूत
पंचनद धाम औरैया।
संपूर्ण उत्तर भारत जिस तरीके से भीषण शीतलहर की चपेट में है वहीं कुछ प्रदेशों में रेड अलर्ट के बाद येलो एलर्ट घोषित चल रहा है इसी के चलते प्रदेश की पांच नदियों का पवित्र संगम पंचनद धाम संपूर्ण चंबल वैली इस समय भीषण शीतलहर की चपेट में है जहां पारा लगभग तीन के पास पहुंच गया है वहीं आम जनमानस पर इसका विपरीत असर देखने को मिल रहा है जिससे मार्ग सुनसान, नदियों में मत्स्य आखेट बंद और लोगों ने घरों में कैद रहकर अलाव का सहारा लेने में भलाई समझी जहां व्यक्तिगत अलाव ही देखे जा रहे हैं जबकि पंचायत स्तर से कोई अलाव की ब्यबस्था नहीं दिखाई दीं जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसी के साथ शीतलहर का तिलहन की फसल पर बिपरीत असर दिखाई दिया।