Satyavan Samachar

बार एसोसिएशन अजीतमल का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम।

बार एसोसिएशन अजीतमल का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम औरैया जनपद के अजीतमल तहसील क्षेत्र में बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Read More »

 जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु व एमओयू की बैठक

ब्रेकिंग न्यूज़ :-औरैया

रिपोर्ट :-अमरेश दुबे अजीतमल औरैया

 जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु व एमओयू की बैठक मानस सभागार कलेक्ट्रेट मुख्यालय ककोर में आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित प्लास्टिक सिटी के उद्यमी रोहित गुप्ता, धीरज शुक्ला, गौरव दुबे, आशीष बिश्नोई एवं कृष्ण बिश्नोई मैं० जय मां काली इंडस्ट्रीज के भूखंड स्वामियों ने जिलाधिकारी को पुनः अवगत कराया कि उद्यमियों के भूखंड आवंटन की रजिस्ट्री नहीं हो रही है और न ही 100 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी की छूट की कोई जानकारी दी जा रही है तथा हम उद्यमियों से मेन्टीनेन्स चार्ज लिया जा रहा है जबकि प्लास्टिक सिटी में धरातल पर कोई भी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है और न ही बैंक गारंटी का प्रारूप दिया जा रहा है। बैठक में उपस्थित यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंध मंसूर कटिहार ने जिलाधिकारी को प्लास्टिक सिटी दिबियापुर के भूखंड स्वामियों की शेष पड़ी रजिस्ट्रियों के संबंध में बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए जाते हैं इसके पश्चात रजिस्ट्री की कार्यवाही की जाती है वर्ष 2022 की नीति के अनुसार बुंदेलखंड पूर्वांचल एवं महिला उद्यमी किसी भी क्षेत्र की हो उसको स्टाम्प ड्यूटी में 100 प्रतिशत छूट है तथा जनपद औरैया मध्यांचल क्षेत्र में आता है इसलिए वहां के उद्यमियों को 75 प्रतिशत की स्टांप ड्यूटी में छूट का लाभ मिलेगा बैंक गारंटी का लाभ उद्यमी के व्हाट्सएप पर भेज दिया जाएगा। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड औरैया क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग औरैया को राज्य भौतिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। इसी तारतम्य में बैठक में उपस्थित उद्यमियों ने बिजली की भी समस्या से भी अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित लेखराज सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड औरैया /दिबियापुर से बिजली की समस्या के निस्तारण हेतु कहा तो उनके द्वारा बताया कि उद्यमी बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करें उसकी यूनिट पर बिजली उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया बैठक में उपस्थित अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग औरैया ने जिलाधिकारी को अवगत कराया की प्लास्टिक सिटी दिबियापुर से होकर गुजरने वाले मुख्य मार्ग ककोर, कंचौसी से मेडिकल कॉलेज मार्ग तक चौड़ीकरण एवं शुदृढ़ीकरण कार्य हेतु रुपये 8282.60 लाख का आगणन कर प्रमुख अभियंता कार्यालय लखनऊ को भेज दिया गया है समीक्षा के दौरान निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित समय सीमा के अंतर्गत प्रकरणों को तत्काल निस्तारण करने हेतु समस्त संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया विभाग में संचालित योजनाओं एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना के अंतर्गत 31 आवेदन पत्र संबंधित बैंकों को प्रेषण किए गए जिसमें मात्र 6 आवेदन पत्र ही स्वीकृत हुए जिसमें से चार आवेदन पत्रों का बैंक द्वारा वितरण किए गए 18 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों में स्वीकृत हेतु लंबित है मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 44 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों को प्रेषण किये जा चुके हैं जिसमें से 18 ऋण पत्रावलियां स्वीकृत कर वितरण की गई तथा 20 ऋण पत्रावलियां विभिन्न बैंकों में स्वीकृत/ वितरण हेतु लंबित हैं जिस पर जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबंधक एवं उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि जिन बैंकों में ऋण पत्रावलियां लंबित है उन बैंकों का भ्रमण कर स्वीकृति वितरण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। ताकि सीएम डैशबोर्ड पर खराब हो रही रैंकिंग में सुधार किया जा सके और प्राप्त मार्जिन मनी भी खर्च हो सके। समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने जिलाधिकारी को अवगत कराया की माह फरवरी 2024 में जीबीसी प्रस्तावित है जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने विभाग में हस्ताक्षरित हुए एमओयू को धरातल पर लाये जिससे जनपद में ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित हो सके जिसमें वहां के ग्रामीण आंचल के लोगों को रोजगार मिल सके इसके साथ इन्वेस्ट यूपी से आए उद्यमी मित्र अनुराग अग्रहरि द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद औरैया में 1500 करोड़ का लक्ष्य आवंटित किया गया है जिसके सापेक्ष 97 एमओयू निवेश धनराशि रुपये 1049.80 करोड़ जिसका 70 प्रतिशत और 86 एमओयू निवेश धनराशि रुपये 645.80 करोड़ जिसका 43 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद को आवंटित लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग सही कराना सुनिश्चित करें। उक्त बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग अरविंद कुमार भास्कर, अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा मंसूर कटियार एवं समस्त जिला समन्वयक एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी हेमंत कुमार सहायक प्रबंधक व अनुराग अग्रहरि उद्यमी मित्र एवं ओमकार वरिष्ठ सहायक आदि उपस्थित रहे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

बार एसोसिएशन अजीतमल का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम।

बार एसोसिएशन अजीतमल का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम औरैया जनपद के अजीतमल तहसील क्षेत्र में बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Read More »

सहजनवा विधानसभा के हरपुर बाजार में स्थापित सुप्रसिद्ध बड़ी माँ दुर्गा पूजा पांडाल की अपनी एक अलग ही पहचान।

हरपुर  सहजनवा विधानसभा के हरपुर बाजार में स्थापित सुप्रसिद्ध बड़ी माँ दुर्गा पूजा पांडाल की अपनी एक अलग ही पहचान है। पांडाल से लेकर चौराहे

Read More »