ब्रेकिंग न्यूज़ :-औरैया:
रिपोर्ट :-अनिल कुमार गुप्ता अजीतमल औरैया
श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा अभियान।
अजीतमल प्रखंड द्वारा तूफानी दौरा करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिव महेश दुबे ने बताया, कि आज न्याय पंचायत बडेरा की ग्राम भूरेपुर कला जगन्नाथपुर प्रीतम अड्डा नगला सिमर दौलत का अड्डा के बाद अमावता न्याय पंचायत में जिला प्रचारक अनूप खंड संचालक ओम प्रकाश, विपिन नगर परवाह नीरज पर्यावरण संयोजक के साथ बीसलपुर, सॉरी गढ़िया गांव में घर- घर जाकर अयोध्या से पूजित अक्षत पत्रक वी राम के चित्र भेंट किया 22 जनवरी 2024 दीप उत्सव कार्यक्रम के रूप में मनाने के लिए कहां।
इस मौके पर _अखंड प्रचारक नंदू, गौरव आदि लोग मौजूद थे।