ब्रेकिंग उत्तर प्रदेश औरैया
चंबल मैराथन.4 की तैयारी जोरों पर चंबल के बीहड़ों में दौड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू औरैया चंबल संग्रहालय द्वारा आयोजित चंबल मैराथन का चौथा संकरण आगामी 14 जनवरी 2024 को पांच नदियों के संगम क्षेत्र पंचानंद घाट पर आयोजित किया जा रहा है! सदस्य जोर-शोर से जुटे हुए चंबल मैराथन में हिस्सा लेने वाले प्रति भागियों का ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है!
चंबल मैराथन 2024 का रूट जूही, कंजौसा, बिठौली, चौरेला हुकुमपुरा, हरकेपुरा, बिलौड जगम्मनपुर, सुल्तानपुरा होते हुए जूहीखा तक 42 . 195 किमी तक प्रस्तावित है!
चंबल मैराथन उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और राजस्थान के धावक अपना दम कम दिखाएंगे रविवार 14 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे मैराथन की दौड़ शुरू होगी!
चंबल मैराथन के संस्थापक और दस्तावेज की लेखक डॉक्टर शाह आलम राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि चंबल घोषणा पत्र को लागू करने के लिए इस बार 42. 195 किमी की दौड़ रखी गई है!
उन्होंने बताया कि चंबल के अंचल की तस्वीर बदलने के लिए अनथक परिश्रम से चंबल जान घोषणा पत्र 2019 का निर्माण किया गया था! उत्तर प्रदेश के चार जनपदों, बाह, आगरा ,इटावा ,औरैया, और जालौन, तथा मध्य प्रदेश, के दो भिंड, मुरैना एवं राजस्थान , धौलपुर!
सुधीर सिंह राजपूत