रवि राजपूत जिला संवाददाता:
औरैया बिधूना तहसील में तैनात लेखपाल दीपक कुमार द्वारा की पड़ताल खतौनी के लिए तहसील बिधूना में चयनित उत्कृष्ट कार्य हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चयनित सफल लेखपालों मै दीपक कुमार को लखनऊ में आयोजित पुरस्कार समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा नामित कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा कृषि भवन में प्रस्तुत किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें बधाई दी गई दीपक कुमार प्रारंभ से ही बहुत ही लगनसील तथा अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहे हैं उनके पास याकूबपुर, टिदुवा, पट्टी तोड़न,सवहद जैसी महत्वपूर्ण ग्राम पंचायतें हैं जिसका कोई भी कार्य लंबित नहीं है दीपक कुमार को राज सरकार द्वारा प्रस्तुत करने पर जहां लेखपालों में बहुत ही खुशी है वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी उन्हें बधाई दे रहे हैं बहुत ही सरल स्वभाव के बृजमोहन के पुत्र दीपक कुमार की इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों में रविंद्र राजपूत राजमोहन सचिन स्वर्णकार वासुदेव राजपूत राजेश राजपूत रामप्रसाद आदि लोगों ने खुशी जाहिर की है !