आजमगढ़ थाना- पवई
गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार (15-15 हजार के 02 इनामिया व हत्या के प्रयास में 01) कुल 03 अभियुक्तों के घर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा !
थाना पवई पंजीकृत मु0अ0सं0- 428/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित 15 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त अनीस पुत्र रोजन अली निवासी नौहरा थाना दीदारगंज आजमगढ़ व थाना पवई पंजीकृत मु0अ0सं0- 436/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित 15 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त तबरेज पुत्र हाफिज उर्फ जहूर निवासी मुड़ियार थाना फूलपुर आजमगढ़ तथा थाना पवई पंजीकृत मु0अ0सं0- 272/2023 धारा 307/323/427336/351 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त मो0 आसिफ पुत्र गालिब निवासी ग्राम आवक थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ वांछित चल रहें है।
चंद्रशेखर सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित तीनों अभियुक्तों विरूद्ध मा0 न्यायालय से आदेशिका अन्तर्गत धारा 82 सीआरपीसी प्राप्त कर नियमानुसार मुनादी कराते हुए अभियुक्तों के घरों पर व सुलभ प्रदर्शित स्थानों पर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा करते हुए डुगडुगी पिटवाकर मुनादी करायी गयी ।
