Satyavan Samachar

आजमगढ़ थाना पवई पुलिस को गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी ।

आजमगढ़ थाना पवई पुलिस को गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी । पूर्व की घटना का विवरण वादी प्रदीप कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी

Read More »

भारी मात्रा में कफ सिरप की बोतल शासन प्रशासन से कोई डर नहीं

आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के पवई थाने से लगभग  200 मी० श्रीरामपुर स्कूल के बगल में ही पवई से माहुल रोड पर भारी मात्रा में कफ सिरप की सील तोड़कर सिरप निकाल कर भारी मात्रा में खाली सीसी वैसे ही फेंकी गई और इतने बेखौफ मेडिकल वाले की जो जिस डब्बे में जयसवाल फार्मा शाहगंज से पवई के एक मेडिकल एजेंसी पर आया उसी गत्ते में खाली बोतल

फेका गया जिसमें 1 एस्कोरिल सी के नाम से 2 सिरप कोडिस्टार एनएफ था जिस पर पैकिंग डेट की मई 2023 और एक्सपायरी जून 2025 का है MRP 190.50 था लेकिन गत्ते पर जो नाम लिखा था मेडिकल का उसको मार्का पेन से मिटाने की कोशिश की गई लेकिन फिर भी उसमें साफ जाहिर मेडिकल का नाम दिख रहा है जब हमारे पत्रकार साथी ने किसी के माध्यम से  मेडिकल पर संपर्क किया तो बात करते हुए उन्होंने इनकार कर दिया! और देर शाम तक गत्ता वहां से गायब हो गया लेकिन बोतले अभी काफी भारी मात्रा में पड़ी हुई है और फिर जब हमारी टीम गत्ते पर लिखे नाम उमा मेडिकल एजेंसी पवई पर पूछताछ की तो उनके यहां वह सिरप बरामद हुआ से 190 रुपए 50 पैसे एमआरपी की जो की खाली शीशियां पर वही डेट वही MRP थी और जब मेडिकल वालों से बात हुई तब उन्होंने बताया कि जब से हम यहां पर दुकान डाले हैं तब से हमारे एंटी बहुत हैं और बताया कि यह दावा हमने शाहगंज से मंगाई है और शाहगंज की सप्लाई कई दुकानों पर है!  यह हमारे खिलाफ साजिश की जा रही है लेकिन सवाल अगर उनके नाम से कोई कर रहा है तो सबूत मिटाने की कोशिश इनसे फोन पर बात होने के बाद नहीं होती  !  बाकी उनके कहने पर और भी मेडिकलों पर हमारी टीम जब पहुंची तो वहां वही सिरप स्कोरिल c न्यू के नाम से मिला और MRP 174 थी बाकी या तो जांच का विषय है लेकिन आए दिन इतनी घटना होने के बावजूद भी लोग धड़ल्ले से ऐसे काम कर रहे हैं अब इसका क्या कर रहे हैं अभी तो शासन प्रशासन ही जांच करें कहीं इसका अवैध इस्तेमाल तो नहीं हो रहा अवैध न होता तो इतनी भारी मात्रा में नहीं फेका जाता इसकी सूचना जब इसकी सूचना जब बगल में ही थाने पर छेत्री दरोगा को दी गई तो उन्होंने भी इस पर कोई एक्शन नहीं लिया और सीएमओ आजमगढ़ से बात हुई तो उन्होंने बताया कि हम केवल सरकारी अस्पताल देखते हैं यह काम D I का है

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

आजमगढ़ थाना पवई पुलिस को गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी ।

आजमगढ़ थाना पवई पुलिस को गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी । पूर्व की घटना का विवरण वादी प्रदीप कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी

Read More »

पुलिस की गिरफ्त में आरोपित मैकेनिक को गोली मारने के तीन आरोपित गिरफ्तार।

हरपुर बुदहट, जनपद-गोरखपुर   पुलिस की गिरफ्त में आरोपित मैकेनिक को गोली मारने के तीन आरोपित गिरफ्तार   हरपुर-बुदहट : मैकेनिक को गोली मारने के

Read More »

सीएमओ ने जताई नाराज़गी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब!

आजमगढ़ मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के अंतर्गत पवई व अहिरौला ब्लॉकों के स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. आर. वर्मा ने आज मुख्यमंत्री

Read More »