रिपोर्टर रजनीश कुमार:
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुरादगंज कस्बे में तिराहे पर ऑटो यूनियन ने ड्राइवरों के साथ खड़े होकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में तकरीबन आधा सैकड़ा ड्राइवरों ने सरकार से मांग की कि इस कानून को वापिस लिया जाय अन्यथा ड्राइवर यूनियन चक्का जाम करने पर विवस होगे। शांतिपूर्ण प्रदर्शन में ड्राइवर ने कहा कि ड्राइवर तो दोनों जगह से मारा जाएगा एक सरकार कानून बनाकर मार देगी यदि भागेंगे नहीं तो जनता (भीड़)ड्राइवर को मार देगी। ड्राइवर ने कहा कि शाम को अधिकतर हादसों में ड्रिंक एंड ड्राइव जिम्मेदार होती ड्राइवर कोई नहीं चाहता कि मेरे हाथों से किसी की हत्या हो जाए। लोगो का मानना है कि सरकार ने कुछ तथ्यों को लेकर नियम बनाए हैं कहीं ना कहीं उन्ही नियमों में सुधार की जरूरत है यदि ड्राइवर गलत होता है तो उसको इस नियम के दायरे में लाया जाए सभी ड्राइवरो पर इस नियम को लागू न किया जाए।