आजमगढ़ थाना- पवई मारपीट कर हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद
पूर्व की घटना– दिनांक 25.12.2023 को वादी मुकदमा सत्येन्द्र कुमार यादव पुत्र रामकपिल यादव निवासी ग्राम खुरचन्दा थाना पवई जनपद आजमगढ ने थाना स्थानीय पर लिखित शिकायत किया था कि अभियुक्त 1.माधव यादव, 2.सत्यम सिंह, 3.अंकित यादव व 4.शशिकान्त यादव ने वादी के भाई सत्यम यादव उम्र 25 वर्ष को मार-पीट व गला दबाकर हत्या कर दिये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 387/2023 धारा 302 भादवि0 बनाम 1. माधव यादव पुत्र भोला यादव निवासी मुरार बाजार 2. सत्यम सिंह पुत्र उपेन्द्र सिंह निवासी सुलेमापुर 3. अंकित यादव पुत्र राधेश्याम 4. शशिकान्त यादव पुत्र विजयबहादुर यादव निवासी सुल्तानपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
अभियुक्त 1.सत्यम सिंह व 2.शशिकान्त यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तारी का विवरण– आज दिनांक 29.12.2023 को थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अंकित यादव पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ को बलुआ मोड़ से समय करीब 08.10 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त डंडे को ग्राम मुतकल्लीपुर से बरामद कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 387/23 धारा 302 भादवि थाना पवई आजमगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- अंकित यादव पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष।
बरामदगी का विवरण– 340 रुपये नगद, 01 लकड़ी का डण्डा (घटना में प्रयुक्त)
पूछताछ का विवरण- अभियुक्त अंकित यादव ने बताया कि दिनांक 22.12.23 को शाम के समय मै तथा मेरे साथी 1.सत्यम सिंह पुत्र उपेन्द्र सिंह नि0 ग्रा0 सुलेमापुर, 2.माधव यादव पुत्र भोला यादव निवासी मुरार बाजार व 3.शशिकान्त यादव पुत्र विजय बहादुर यादव नि. सुल्तानपुर थाना पवई आजमगढ़ लोग मुरार बाजार मे रवि कुमार गौड़ की चाय पानी व किराने की दुकान पर सामान लेने गये थे। हम लोग सामान ले ही रहे थे तभी दुकान पर सामान लेने सत्यम यादव उर्फ गोरे निवासी खुरचन्दा थाना पवई आजमगढ़ आया और जल्दी से सामान देने के लियें दुकानदार से कहा। तभी मेरे दोस्त माधव यादव ने कहा मै पहले आया हूं सामान पहले मुझे दो । इसी बात पर सत्यम यादव व माधव यादव में कहा सुनी होने लगी तो सत्यम यादव उर्फ गोरे ने उल्टी सीधी बाते कहीं तभी हम सभी लोगों को गुस्सा आ गया और हम लोगो ने उसे लात घूंसो व डण्डे से मारा पिटा औऱ उसे भविष्य में देख लेने की धमकी दी तथा उसे जमीन पर पटक दिया और गला दबा दिया जब सत्यम यादव उर्फ कुछ नही बोला तो हम लोग उसे छोड़ कर सुलेमापुर की तरफ भाग गये। घटना के बाद मै और माधव यादव एक गाडी से थे तथा सत्यम सिंह व शशिकान्त यादव एक गाड़ी पर थे ।
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, का0 कुलदीप वर्मा,का0 राकेश गौड़ थाना पवई जनपद आजमगढ़।