Satyavan Samachar

कंपोजिट विद्यालय के बच्चों ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सबको किया मंत्रमुग्ध

मार्टिनगंज आजमगढ़

विकासखंड मार्टिनगंज के कम्पोजिट विद्यालय महुजा नेवादा गांव में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारम्भ किया
बच्चियों ने कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ कई रंगारंग प्रोग्राम किया अध्यापक व अध्यापिकाओं अभिभावक व दर्शकों का मन को मोह लिया
इस अवसर पर सृष्टि ,अंशिका श्रेया ,सानिया ,पायल ने दहेज प्रथा पर गीत सुनाकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया वहीं निपुण भारत पर महिमा, आयुषी, सुनैना, नेहा अलका, ने गीत सुना करके लोगों की वही लूटी दहेज प्रथा पर भी बच्चों ने कई रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहीं महिमा हेमा अनुप्रिया अनुष्का शिवांगी अंश ने समूह गा़न के माध्यम से शिक्षा का जीवन में क्या महत्व है उस पर गीत सुना करके लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आलोक कुमार सिंह ने कहा शिक्षक अपने जीवन में बच्चों को देश और समाज के लिए अपना संपूर्ण उत्कृष्ट योगदान देने की शिक्षा देता है जिससे स्वयं का जीवन और बच्चों द्वारा उसके दिए गए कार्यों को देश और समाज याद करता है इस अवसर पर आलोक कुमार सिंह रणन्जय सिंह सुरेंद्र यादव सुजीत सिंह प्रेम कुमार सिंह ओम प्रकाश सिंह राज नारायण यादव अनिल राजभर रमेश चंद्र अजीत शर्मा प्रेम बहादुर सिंह विनोद यादव सर्वेश राय अब्दुल रहमान सियाराम अध्यापक गण एवं बच्चे मौजूद थे

Ajay Yadav
Author: Ajay Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »