Satyavan Samachar

पुलिस मुठभेड़ के दौरान लूट की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्त घायल/गिरफ्तार;

आजमगढ थाना मुबारकपुर पुलिस मुठभेड़ के दौरान लूट की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्त घायल/गिरफ्तार; अवैध तमंचा व कारतूस तथा लूट के रूपये व लूट की मोटर साइकिल बरामद; पूर्व में 01 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में हो चुका है गिरफ्तार । 

विजय यादव पुत्र हृदयनारायण यादव निवासी ग्राम मनचोभा ककरहटा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ के साथ मजरापुर बम्हौर रोड एक्स प्रेस-वे अण्डरपास के नजदीक अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचा सटाकर पल्सर मोटर साइकिल UP50AA 2556 व सैमसंग मोबाइल लूट कर भाग जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 629/2023 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना उ0नि0 तुलसी प्रसाद द्वारा सम्पादित की जा रही है।

मु0अ0सं0 629/2023 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त नीतीश यादव पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी ग्राम डाहा महीनवा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ हाल पताः- नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को दिनांक 27.12.2023 को पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया था एवं उसके साथी 2. नीरज पाल पुत्र हवलदारपाल सा0 नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ 3. वसिम पुत्र शमीम सा0 बम्हौर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ 4. अनुराग पुत्र रामलखन सा0 मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ फरार चल रहे थे। जिनमें से आज दिनांक 28.12.2023 को वांछित अभियुक्त नीरज पाल पुत्र हवलदारपाल सा0 नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ व वसिम पुत्र शमीम सा0 बम्हौर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक- 28.12.2023 को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजेश कुमार मय हमराह पुलिस बल के ग्राम अमिलो मे अपराध एवं अपराधियों के बारे में वार्ता कर रहे थे कि मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई कि बम्हौर पुराने पुलिया पर जो मोटर साइकिल की लूट हुई है वही लुटेरे लूट की मोटर साइकिल से मोहम्मदाबाद गोहना की तरफ से आने वाले है किसी घटना को अंजाम देने के लिये जायेंगे। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर मय पुलिस बल के ओझौली मोड़ पर पहुंचकर गहन चेकिंग करने लगे। कुछ देर बाद एक मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी, जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो तेज गति से भागने लगे जिससे मोटर साइकिल सवार अनियंत्रित होकर गिर गये अपने आप को पुलिस बल से घिरा देखकर दोनो बदमाश पैदल ही पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए ओझौली गाँव की ओर भागने लगे। पुलिस मुठभेड़ की जवाबी कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार व उ0नि0 धर्मराज यादव द्वारा एक- एक राउण्ड फायर किया गया जिससे दोनो बदमाशों के दाहिने पैर मे गोली लगी है।
घायल बदमाशों की पहचान 1. नीरज पाल पुत्र हवलदारपाल सा0 नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ 2. वसिम पुत्र शमीम सा0 बम्हौर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के रूप मे हुई है।
 अभियुक्तों के कब्जे से लूट की मोटर साइकिल पल्सर UP50AA 2556 व लूट का 2500/- रूपया एवं 02 तमंचा, 02 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। जिसमें अभियुक्त नीरज पाल के कब्जे से एक तमंचा .303 बोर व एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस तथा लूट का 1000/- रूपया नकद तथा अभियुक्त वसीम उपरोक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर व एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस तथा लूट का 1500/- रूपया नकद बरामद हुआ।
घायल बदमाशों का उपचार हेतु सीएचसी मुबारकपुर भेजा गया जहां से सदर अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया। दोनो अभियुक्तों को समय करीब 05.45 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 632/2023 धारा 34/307 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 नरेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा सम्पादित की जायेगी।

पूछताछ का विवरण–
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि ने बताया कि हम चारो लोग 1. नीतीष यादव पुत्र स्व0 रामनाथ यादव सा0 डाहा महिनहवा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ हालपता नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ 2. नीरज पाल पुत्र हवलदारपाल सा0 नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ 3. वसिम पुत्र शमीम सा0 बम्हौर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ 4. अनुराग पुत्र रामलखन सा0 मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ ने मिलकर दिनांक 24.12.2023 को समय करीब शाम 7.45 बजे मोजरापुर बम्हौर रोड एक्सप्रेसवे अण्डर पास के नजदिक तमंचा सटाकर एक व्यक्ति से पल्सर बाईक व एक सैमसंग का मोबाईल व तीन हजार रूपया लूटे थे, मोबाईल सैमसंग की साथी नीतीष यादव के पास था और यह पल्सर मोटर साइकिल तथा रूपये उसी लूट का है जो हम लोगो के पास से मिला है।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई।

जिला डिण्डौरी मध्यप्रदेश:पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई। जिला डिण्डौरी भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वावधान में हर जिले हर ब्लाक में शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देश माता भगवती आदि शक्ति जगत जननी जगदंबा जी की कृपा से मासिक

Read More »

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरोही में कैरियर गाइडेंस प्रोगाम का हुआ आयोजन

मिर्जापुर जनपद के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरोही में कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सबसे पहले मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रत्नाकर मिश्र के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।प्रधानाध्यापक सुशील कुमार शुक्ला के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। साशन के निर्देशानुसार आज पंख पोर्टल पर अधारतित

Read More »

कस्बा अटसु में मारपीट का मुकदमा दर्ज।

संवाददाता अजीतमल औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा अंबेडकर नगर अटसु निवासी महेंद्र पुत्र महेश चंद्र दोहरे ने कोतवाली अजीतमल में शिकायती पत्र देते हुए बताएं कि मेरे पुत्र विशाल प्रांशु का भतीजा रजनीश के साथ गाली गलौज व मारपीट व जान से मारने की धमकी ग्राम तुमरिहा निवासी यशु पुत्र अजय पाल दोहरे उम्र

Read More »

सपा के कद्यावर नेता उर्फ पूर्व राज्य मंत्री भोला सिंह के निधन पर नगर शोक की लहर !

संवाददाता अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गंगदासपुर निवासी सपा के कद्यावर नेता , स्वर्गीय मुलायम सिंह के अजीज मित्र और पूर्व राज्य मंत्री भोला सिंह (90वर्ष)के निधन पर नगर में शोक की लहर दौड़ पड़ी। पूर्व राज्यमंत्री,जन सहयोगी इंटर कालेज अमावता के प्रबंधक,जनता महाविद्यालय अजीतमल प्रबंध समिति के पदाधिकारी, अजीतमल तहसील का निर्माण,इटावा

Read More »